scorecardresearch
 

ओडिशा: अग्नि-3 मिसाइल का सफल परीक्षण

ओडिशा स्थित एक ठिकाने से परमाणु क्षमता सम्पन्न अग्नि-3 मिसाइल का शुक्रवार को सफल परीक्षण किया गया. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी.

Advertisement
X
अग्नि-3 मिसाइल
अग्नि-3 मिसाइल

ओडिशा स्थित एक ठिकाने से परमाणु क्षमता सम्पन्न अग्नि-3 मिसाइल का शुक्रवार को सफल परीक्षण किया गया. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी.

सतह से सतह पर 3,000 किलोमीटर से अधिक दूरी तक की मारक क्षमता वाली इस मिसाइल को भद्रक जिले में धामरा के पास इनर व्हीलर द्वीप के एक प्रक्षेपण परिसर से दागा गया.

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता रवि कुमार गुप्ता ने कहा कि परीक्षण सफल रहा, भारतीय सेना के रणनीतिक बलों की कमान ने यह परीक्षण किया. यह परीक्षण ऐसे समय में हुआ है, जब दो दिन पहले ही 4,000 किलोमीटर मारक क्षमता वाली अग्नि-4 मिसाइल का इसी ठिकाने से सफल परीक्षण किया गया था.

अग्नि-3 मिसाइल 1.5 टन का मुखास्त्र ले जाने में सक्षम है। यह 16 मीटर लम्बी और 48 टन वजनी है. इस मिसाइल में दो चरण वाली एक ठोस प्रणोदक प्रणाली है. इसने बहुत ही तीव्र गति के साथ वातावरण में दोबारा प्रवेश किया. अग्नि-3 एक रेल सचल प्रणाली सक्षम है और इसे देश में कहीं से भी प्रक्षेपित किया जा सकता है.

Advertisement

अग्नि श्रेणी की दो अन्य मिसाइलें- अग्नि-1 और अग्नि-2 की मारक क्षमता क्रमश: 750-800 किलोमीटर और 1,500 किलोमीटर से अधिक है. दोनों को सेना में शामिल किया जा चुका है.

Advertisement
Advertisement