scorecardresearch
 

अफजल की याचिका में कुछ और वक्त चाहता है गृह मंत्रालय

केंद्र सरकार संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरू को मिली फांसी की सजा माफ किए जाने से संबंधित याचिका राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के पास भेजे जाने में कुछ और वक्त लेगी क्योंकि उन्हें अभी भी 15 याचिकाओं पर फैसला सुनाना है.

Advertisement
X

केंद्र सरकार संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरू को मिली फांसी की सजा माफ किए जाने से संबंधित याचिका राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के पास भेजे जाने में कुछ और वक्त लेगी क्योंकि उन्हें अभी भी 15 याचिकाओं पर फैसला सुनाना है.

गृह मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा ‘‘क्षमा याचिकाओं से संबंधित पिछली याचिकाओं पर फैसला न होने के कारण हमने अभी बाकी की याचिकाएं रोक रखी हैं. जब कभी वे पुरानी याचिकाएं निपटा देती हैं, हम और मामले उनके विचार के लिए भेजेंगे.’ संपर्क किए जाने पर राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने कहा कि सरकार की ओर से भेजे गए सभी मामलों पर सक्रिय विचार किया जा रहा है.

यह पूछे जाने पर कि ये याचिकाएं कब तक निपटायी जाएंगी, इस पर प्रवक्ता ने कहा कि इसके लिए कोई समय तय नहीं किया गया है.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति के फैसले के लिए करीब 15 क्षमा याचिकाएं उनके पास लंबित हैं और राष्ट्रपति भवन को पांच स्मरण-पत्र भेजे जा चुके है..

क्रमवार तरीके से याचिकाएं भेजे जाने के कारण अफजल गुरू की क्षमा याचिका से पहले राष्ट्रपति के पास पांच अन्य याचिकाएं फैसले के लिए भेजी जानी है.

Advertisement
Advertisement