केंद्र सरकार संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरू को मिली फांसी की सजा माफ किए जाने से संबंधित याचिका राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के पास भेजे जाने में कुछ और वक्त लेगी क्योंकि उन्हें अभी भी 15 याचिकाओं पर फैसला सुनाना है.
गृह मंत्रालय के एक सूत्र ने कहा ‘‘क्षमा याचिकाओं से संबंधित पिछली याचिकाओं पर फैसला न होने के कारण हमने अभी बाकी की याचिकाएं रोक रखी हैं. जब कभी वे पुरानी याचिकाएं निपटा देती हैं, हम और मामले उनके विचार के लिए भेजेंगे.’ संपर्क किए जाने पर राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता ने कहा कि सरकार की ओर से भेजे गए सभी मामलों पर सक्रिय विचार किया जा रहा है.
यह पूछे जाने पर कि ये याचिकाएं कब तक निपटायी जाएंगी, इस पर प्रवक्ता ने कहा कि इसके लिए कोई समय तय नहीं किया गया है.
सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति के फैसले के लिए करीब 15 क्षमा याचिकाएं उनके पास लंबित हैं और राष्ट्रपति भवन को पांच स्मरण-पत्र भेजे जा चुके है..
क्रमवार तरीके से याचिकाएं भेजे जाने के कारण अफजल गुरू की क्षमा याचिका से पहले राष्ट्रपति के पास पांच अन्य याचिकाएं फैसले के लिए भेजी जानी है.