एलके आडवाणी की रथ यात्रा जारी है. पहले माना जा रहा था कि बैंगलोर से बचेंगे आडवाणी लेकिन आज जनचेतना यात्रा शाम के वक्त बैंगलोर पहुंचेगी. हालांकि जिस तरीके से बैंगलोर में बीजेपी की भ्रष्टाचार के मुद्दे पर फजीहत हुई है. यकीनन आडवाणी यहां अपना हर कदम फूंक फूंक कर रखेंगे.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की जनचेतना रथयात्रा आज कर्नाटक में प्रवेश करेगी. इसके पहले कई दिनों से इस बात पर सस्पेंस बरकरार था कि क्या आडवाणी की रथयात्रा बैंगलोर तक पहुंचेगी. जिस तरीके से कर्नाटक में बीजेपी सरकार के मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे और उन्हें कुर्सी छोड़नी पड़ी.
कहा जा रहा था कि इस मसलों से जुड़े सवालों से आडवाणी बचना चाहते हैं लिहाजा रथयात्रा की रुट से कर्नाटक का नाम गायब रहेगा लेकिन आखिरकार आडवाणी की रथयात्रा बैंगलोर पहुंचने वाली है.माना जा रहा है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के खिलाफ उनकी खुली मुहिम कर्नाटक बीजेपी के एक खेमे को नाराज कर गयी है. ऐसे में कर्नाटक में आडवाणी हर कदम फूंक फूंक कर ही रखेंगे.
कार्यक्रम के मद्देनजर शाम 5 बजे आडवाणी बैंगलोर के नेशनल कॉलेज ग्राउंड में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. बैंगलोर के बाद आडवाणी मैंगलोर के लिए रवाना हो जाएंगे.
इससे पहले तामिलनाड़ु के तिरुमंगलम में एक पुलिया के नीचे बम रखा था और इसी पुलिया से आडवाणी के रथ को गुजरना था. हालांकि सुरक्षा के कड़े इंतजामों की वजह से हादसा होते होते रह गया. साथ ही कांग्रेस ने बैंगलोर आडवाणी के विरध प्रदर्शन करने का एलान किया है. ऐसे में आडवाणी का रथ बिना किसी बाधा के कर्नाटक से निकल जाए तो आडवाणी भी यकीनन राहत की सांस लेंगे.