scorecardresearch
 

आडवाणी को कालेधन मामले पर सुप्रीम कोर्ट से उम्‍मीद

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि उन्हें इस बात का पूरा विश्वास है कि उच्चतम न्यायालय विदेशी बैंकों में जमा कालेधन के मामले में कार्रवाई जरूर करेगा क्योंकि राम जेठमलानी और केपीएस गिल ने इस मुद्दे को उठाया है.

Advertisement
X

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि उन्हें इस बात का पूरा विश्वास है कि उच्चतम न्यायालय विदेशी बैंकों में जमा कालेधन के मामले में कार्रवाई जरूर करेगा क्योंकि राम जेठमलानी और केपीएस गिल ने इस मुद्दे को उठाया है.

आडवाणी ने आयोजित नगर निगम के एक समारोह के इतर कहा, ‘जेठमलानी, सुभाष कश्यप और गिल जैसे जाने माने लोगों ने इस मुद्दे को अदालत में उठाया है. मुझे उच्चतम न्यायालय से काफी आशा है.’

उन्होंने कहा, ‘एक अंतरराष्ट्रीय संगठन ने कहा है कि 20 लाख करोड़ रूपये से अधिक भारतीय राशि विदेशी बैंकों में जमा है. यदि इस राशि को देश में वापस ले आया जाए तो इससे देश की आधारभूत संरचना की सभी जरूरतें पूरी हो जाएंगी.’

Advertisement
Advertisement