भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि उन्हें इस बात का पूरा विश्वास है कि उच्चतम न्यायालय विदेशी बैंकों में जमा कालेधन के मामले में कार्रवाई जरूर करेगा क्योंकि राम जेठमलानी और केपीएस गिल ने इस मुद्दे को उठाया है.
आडवाणी ने आयोजित नगर निगम के एक समारोह के इतर कहा, ‘जेठमलानी, सुभाष कश्यप और गिल जैसे जाने माने लोगों ने इस मुद्दे को अदालत में उठाया है. मुझे उच्चतम न्यायालय से काफी आशा है.’
उन्होंने कहा, ‘एक अंतरराष्ट्रीय संगठन ने कहा है कि 20 लाख करोड़ रूपये से अधिक भारतीय राशि विदेशी बैंकों में जमा है. यदि इस राशि को देश में वापस ले आया जाए तो इससे देश की आधारभूत संरचना की सभी जरूरतें पूरी हो जाएंगी.’