बीएस येदियुरप्पा की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस के प्रहार झेल रहे भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने स्वीकार किया कि ‘छोटी गलतियां’ पार्टी नेतृत्व को शर्मिंदा कर रही थीं और पार्टी ने इस संबंध में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री को चेताया था.
आडवाणी ने भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर येदियुरप्पा की गिरफ्तारी के संबंध में सवालों की बौछारों के बाद कहा, ‘पार्टी ने गतिविधियों पर येदियुरप्पा को चेताया था.’ अवैध खनन घोटाले में कथित रूप से शामिल पूर्व मुख्यमंत्री का नाम सीधे तौर पर नहीं लेते हुए आडवाणी ने कहा, ‘कुछ अन्य लोगों द्वारा छोटी गलतियां पार्टी नेतृत्व को शर्मिंदा कर रही थीं. लड़खड़ाने के मौके पैदा हो सकते हैं इसलिए मैं पार्टी में हर किसी को सतर्क रहने के लिए बता रहा हूं.’
काले धन और राजग सरकार के शासन काल में इस दिशा में उठाए गए कदमों के बारे में आडवाणी ने कहा कि उस समय कानून कठोर थे और स्विट्जरलैंड के बैंक कोई सूचना नहीं दे रहे थे. उन्होंने कहा कि गंभीर आर्थिक संकट के बाद ही यूरोपीय देशों खासकर जर्मनी ने काला धन जमा करने वालों की सूची मांगी और आखिरकार इसे हासिल किया.