मध्य प्रदेश के धार में एक सभा के दौरान अप्रत्याशित दुर्घटना हो गई, जिससे 8 लोगों को जान गंवानी पड़ी.
दरअसल धार के सिलखोवा में कांग्रेस पार्टी की एक सभा हो रही थी. इस सभा में अचानक एक बेकाबू ट्रक घुस आया, जिससे 8 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग जख्मी हो गए. जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक हादसा हो चुका था.
बहरहाल, घायलों को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की पड़ताल की जा रही है.