भिवंडी विधान सभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी फरहान आजमी हार गए हैं. इस चुनाव में सपा के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आसिम आजमी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. आजमी यहां से चुनाव जीते थे, लेकिन उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दिया था. इसके बाद अबू आजमी ने अपने बेटे फरहान आजमी को मैदान में उतारा था.
फरहान आजमी को शिवसेना के रूपेश म्हात्रे ने हराया. अबु आजमी को विधानसभा के सभागृह में हिंदी में शपथ लेने पर मनसे विधायकों के रोष का सामना करना पड़ा था. अबू आसिम आजमी ने अपने बेटे फरहान के लिए हिंदी के हितों की रक्षा के नाम पर वोट मांगा था. उधर शिवसेना के रूपेश म्हात्रे मुसलिम वोटों के बंटवारे व हिंदू मतों की एकजुटता को पहले से ही अपनी जीत का आधार मान कर चल रहे हैं.