scorecardresearch
 

नूपुर ने किया सरेंडर, जमानत की अर्जी दी

नोएडा के वर्ष 2008 के बहुचर्चित आरुषि तलवार और हेमराज हत्याकांड में सोमवार को आरुषि की मां नूपुर तलवार के गाजियाबाद में सीबीआई की विशेष अदालत में आत्मसमर्पण करते ही उन्हें हिरासत में ले लिया गया. सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर को इस मामले की सुनवाई कर रही सीबीआई की विशेष अदालत में समर्पण करने का निर्देश दिया था.

Advertisement
X
नूपुर तलवार
नूपुर तलवार

नोएडा के वर्ष 2008 के बहुचर्चित आरुषि तलवार और हेमराज हत्याकांड में सोमवार को आरुषि की मां नूपुर तलवार के गाजियाबाद में सीबीआई की विशेष अदालत में आत्मसमर्पण करते ही उन्हें हिरासत में ले लिया गया. सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर को इस मामले की सुनवाई कर रही सीबीआई की विशेष अदालत में समर्पण करने का निर्देश दिया था.

नूपुर ने कोर्ट में जमानत याचिका भी पेश कर दी है लेकिन सीबीआई ने जमानत याचिका का विरोध किया है और वो कोर्ट में जल्दी ही अपना दलील रखेंगी.

नूपुर और उनके पति राजेश तलवार जब सुबह करीब 10.15 बजे पहुंचे तो पुलिस वहां पहले से मौजूद थी. नूपुर को पिछले दरवाजे से अदालत ले जाया गया.

इससे पहले शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय ने नूपुर को इस मामले की सुनवाई कर रही सीबीआई की विशेष अदालत में समर्पण करने का निर्देश दिया था. न्यायमूर्ति ए.के. पटनायक की अध्यक्षता वाली सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने कहा कि वह निचली अदालत में समर्पण करने के बाद जमानत की अर्जी दाखिल कर सकती हैं और अदालत इस मामले को शीघ्र और योग्यता के आधार पर निपटा सकती है.

Advertisement

सर्वोच्च न्यायालय ने निर्देश देने के बाद नूपुर की याचिका पर सुनवाई अगले शुक्रवार के लिए स्थगित कर दी. नूपुर ने इस हत्याकांड के सिलसिले में उनके खिलाफ मुकदमा चलाने के सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर की थी.

दंत चिकित्सक दम्पति नूपुर एवं राजेश तलवार की 14 वर्षीय पुत्री आरुषि की हत्या मई 2008 में उनके नोएडा स्थित आवास में हो गई. इस हत्या के अगले दिन परिवार के नौकर हेमराज की लाश घर के छत से बरामद की गई.

Advertisement
Advertisement