देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
10.10 PM: दिग्विजय की चुनौती सुषमा को कबूल, कहा कि जांच करा लें प्रधानमंत्री.
09.00 PM: रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने कहा, पीओके में निर्माण ना करे चीन.
07.45 PM: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला में सचिन की जगह सुब्रहमण्यम बद्रीनाथ होंगे टीम इंडिया का हिस्सा.
06.52 PM: कैबिनेट ने दी नए भूमि अधिग्रहण बिल को मंजूरी. बुधवार को संसद में पेश होगा बिल.
06.50 PM: मुंबई में जेडे मर्डर केस में छोटा राजन का सहयोगी गिरफ्तार. शूटर्स को सिमकार्ड देने के आरोप में हुई गिरफ्तारी.
05.31 PM: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए सचिन तेंदुलकर. सचिन ऐसे आठवें खिलाड़ी हैं जो इंग्लैंड दौरे से बाहर हुए हैं.
05.28 PM: 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे रेड्डी बंधु. सीबीआई ने रेड्डी बंधुओं की 15 दिन की हिरासत मांगी.
05.12 PM: मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, वोटिंग के लिए एक और ऑप्शन, सरकार के सामने भेजा गया प्रस्ताव.
05.11 PM: बीजेपी नेता सुषमा स्वराज का बयान, रेड्डी बंधुओं से व्यापारिक रिश्ते नहीं, मामले की छानबीन करें पीएम
05.00 PM: आंध्र प्रदेश: रेड्डी बंधु कोर्ट पहुंचे, स्पेशल कोर्ट में होगी पेशी.
04.53 PM: 2जी केस पर सीबीआई से सुप्रीम कोर्ट ने ट्राई रिपोर्ट पर पूछा सवाल.
04.22 PM: कोर्ट में पेशी के लिए सीबीआई दफ्तर से निकले रेड्डी बंधु.
03.14 PM: दूसरे वनडे में भी सचिन खेलना संदिग्ध: सूत्र
02.40 PM: तमिनलाडु में त्रिची के पास बस हादसा, 10 की मौत.
02.10 PM: शाम 4 बजे होगी रेड्डी बंधुओं की कोर्ट में पेशी.
01.05 PM: रेड्डी बंधुओं पर छापे में 30 किलो सोना, 4.5 करोड़ नकदी और अहम दस्तावेद बरामद.
12.35 PM: ईसीबी के सामने खिलाड़ियों को गाली देने का मसला उठायेंगेः राजीव शुक्ला.
12.30 PM: अमेरिकी दूतावास में डाटाबेस बनाने के काम में घोटाला. सीएजी ने घोटाले का खुलासा किया. सीएजी की अमेरिकी डिवीजन ने खुलासा किया है कि डाटाबेस प्रोजेक्ट तय करने से पहले वेंडर तय किए गए और 48 करोड़ बिना जांच के दिए गए.
12.00 PM: दिग्विजय सिंह मानसिक तौर पर बीमारः अन्ना हजारे.
11.50 AM: गुजरात लोकायुक्त मसले पर सुनवाई टली, हाईकोर्ट में सुनवाई 7 सितंबर को होगी.
11.40 AM: सौमित्र सेन पर लोकसभा में नहीं चलेगा महाभियोगः सूत्र.
11.35 AM: शहला मसूद मर्डर केस की जांच करने सीबीआई घटनास्थल पर भोपाल पहुंची.
11.23 AM: अन्ना हजारे का जेड श्रेणी सुरक्षा लेने से इंकार, कहा आरआर पाटील को लिखूंगा पत्र.
11.15 AM: गुजरात लोकायुक्त के मसले पर लोकसभा, राज्यसभा स्थगित.
11.10 AM: सौमित्र सेन के मसले पर प्रधानमंत्री से हुई प्रणब मुखर्जी की बातचीत.
10.55 AM: इलाहाबाद में मुंबई के काला घोड़ा केस का आरोपी ओसामा खान की हत्या. फरीद तनाशा मर्डर केस का भी संदिग्ध था.
10.45 AM: सौमित्र सेन के महाभियोग मसले पर विचार करूंगीः मीरा कुमार.
10.15 AM: ट्रैफिक पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी-अगस्त शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में 2124 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. पुलिस रिकार्ड के ही मुताबिक इस दौरान जानलेवा दुर्घटनाओं में 8 फीसदी की कमी भी आई है.
09.15 AM: अनंतपुर ले जाए गए रेड्डी बंधु, हैदराबाद कोर्ट में होगी पेशी.
08.15 AM: कांग्रेस ने कभी अन्ना हजारे के मुहिम का विरोध नही कियाः दिग्विजय सिंह.
08.10 AM: बेल्लारी से अवैध खनन मामले में रेड्डी बंधु (जनार्दन रेड्डी और श्रीनिवास रेड्डी) गिरफ्तार. सीबीआई दोनों को गिरफ्तार करने के बाद हैदराबाद ले गई है.
07.55 AM: सगाई तोड़ने पर लड़की ने अपने मंगेतर के चेहरे पर तेजाब फेंका. पूर्वी दिल्ली में एक 25 वर्षीय लड़की ने सगाई तोड़ देने पर कथित रूप से अपने 27 वर्षीय मंगेतर के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया.
07.50 AM: मध्य प्रदेश की सीमा से लगे सुरखेडा में एक ट्रक से टकराने पर एक वैन में सवार पांच व्यक्तियों की मौत हो गयी.
07.45 AM: मुंबई पुलिस ने लालबाग स्थित प्रसिद्ध गणपति पंडाल के पास से एक 37 वर्षीय व्यक्ति को हिरासत में लिया और उसके पास से एक रिवाल्वर बरामद किया.
07.41 AM: मुंबई के रनवे से हटाया गया टर्की का विमान.
गणेशोत्सव की धूम में भक्तगण मग्न
07.40 AM: दुबई में लोक अभियोजन ने अन्ना हजारे के पांच समर्थकों को जमानत दे दी. 21 अगस्त को उन्हें यूएई की राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को तोड़ने के लिए जेल भेजा गया था.
देखें फिल्म ‘डर्टी पिक्चर’ का फर्स्ट लुक...
07.32 AM: अपनी मां सोनिया गांधी को वापस लाने के लिए अमेरिका गए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी राजधानी लौट आए हैं.
07.30 AM: लापता आईएएस अधिकारी नवीन जैन घर वापल लौटे.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें