scorecardresearch
 

28 अगस्त 2011: दिनभर की बड़ी खबरें पढ़ें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
इंडिया गेट पर जश्‍न
इंडिया गेट पर जश्‍न

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
10.32 PM: यह अन्‍ना हजारे का आंदोलन था: किरण बेदी
10.30 PM: अग्निवेश ने हमें धोखा दिया: किरण बेदी
10.08 PM: पीएम, आडवाणी ने निकाला मसले का हल: किरण बेदी
8.26 PM: इंडिया गेट पर आतिशबाजी, अन्‍ना समर्थकों में भारी उत्‍साह.
7.46 PM: इंडिया गेट पर जीत का उत्‍सव, ऐतिहासिक नजारा.
इंडिया गेट पर जश्‍न में डूबे लोग | मैं भी अन्‍ना...
7.01 PM: इंडिया गेट पर मोमबत्ती और पोस्‍टर लिए उमड़े लोग.
6.36 PM: इंडिया गेट पर भारी संख्‍या में लोग जमा, उत्‍सव-सा माहौल.
6.15 PM: इंडिया गेट का इलाका 'वन्‍दे मातरम्' के नारे से गूंजा.
6.01 PM: इंडिया गेट पर उमड़ा जनसैलाब, जीत का जश्‍न.
5.30 PM: अन्‍ना ने बीजेपी का धन्‍यवाद किया: लालकृष्‍ण आडवाणी
4.30 PM:  इंडिया गेट पर जुटे आंदोलनकारी, जीत का जश्‍न.
आखिरकार अन्‍ना हजारे ने तोड़ा अनशन | LIVE अपडेट
4.12 PM: अन्‍ना हज़ारे की नजरें अब चुनाव सुधार, किसानों के मुद्दे पर.

2.15 PM: अरविंद केजरीवाल ने कहा, दूसरे मुद्दों पर जारी रहेगा आंदोलन.
2.15 PM: डॉक्‍टर त्रेहन ने कहा, अन्‍ना को नारियल पानी दिया जा रहा है.
1.51 PM: अन्‍ना की सेहत पर डॉक्‍टर त्रेहन ने कहा, अन्‍ना के शरीर में पानी की कमी.
1.15 PM: गुड़गांव के मेदांता अस्‍पताल में भर्ती हुए अन्‍ना हजारे. अन्‍ना का ब्‍लड प्रेशर 120/70, पल्‍स रेट 94/मिनट, अन्‍ना का ब्‍लड और किडनी टेस्‍ट होगा.
मनाया गया जनसंसद की जीत का जश्‍न | LIVE TV
12.55 PM: जम्मू कश्मीर सरकार ने उन पत्थर फेंकने वालों के लिए आम माफी की घोषणा की जो आगजनी में शामिल नहीं है.
12.15 PM:  हरियाणा के मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मेदांता अस्‍पताल में अन्‍ना हजारे को देखने आएंगे.
11.55 AM:  गुड़गांव के मेदांता अस्‍पताल पहुंचे अन्‍ना हजारे मेदांता अस्‍पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती होंगे अन्‍ना हजारे.
आजतक लाइव टीवी देखने के लिए क्लिक करें
11.15 AM:
गुड़गांव के मेदांता अस्‍पताल के बाहर अन्‍ना को देखने के लिए उमड़ा जनसैलाब.
11.10 AM:  गुड़गांव के मेदांता अस्‍पताल के लिए रवाना हुए अन्‍ना हजारे.
10.37 AM: अन्‍ना हजारे ने कहा, चुनाव सुधार होना अत्‍यन्‍त आवश्‍यक है. अन्‍ना ने कहा कि प्राकृतिक शोषण को रोकना होगा.
10.37 AM:
अन्‍ना हजारे ने कहा, राइट टू रिकॉल के बारे में सोचना है.
10.35 AM:
सत्ता केंद्रित होने से भ्रष्‍टाचार बढ़ा: अन्‍ना हजारे
10.28 AM: अन्‍ना हजारे ने कहा, यह जनता की जीत है.
10.23 AM: अन्‍ना हजारे को अस्‍पताल ले जाने के लिए रामलीला मैदान पहुंची एंबुलेंस.
10.21 AM: नारियल पानी और शहद पीकर अन्‍ना हजारे ने तोड़ा अनशन.
09.41 AM:
केजरीवाल ने कहा, आज सारा देश त्‍योहार मना रहा है.
09.41 AM: रामलीला मैदान पहुंचे आध्‍यात्मिक गुरु भैय्यूजी महाराज.
09.36 AM:  मंच पर पहुंचे अन्‍ना हजारे, कुछ देर बाद तोड़ेंगे अनशन.
09.30 AM:  मंच पर आने से पहले अन्‍ना की अपने साथियों के साथ बैठक.
08.40 AM:
  दिल्‍ली के सुंदरनगर में रहने वाली बच्‍ची तुड़वाएगी अन्‍ना हजारे का अनशन.
08.25 AM:  प्रशांत भूषण ने कहा, राहत महसूस कर रहा हूं. शाम तक हम रामलीला मैदान छोड़ देंगे.
08.15 AM: बच्‍चों से अनशन तुड़वाएंगे अन्‍ना हजारे. अनशन तोड़ने के बाद अस्‍पताल जाएंगे अन्‍ना.
07.55 AM: अनशन तोड़ने के बाद अस्‍पताल जाएंगे अन्‍ना हजारे.
07.45 AM: सरकार प्रधानमंत्री को लोकपाल के दायरे में लाने के खिलाफ नहीं: केजरीवाल
07.30 AM: सूत्रों ने कहा, आज अनशन तोड़ने के बाद राजघाट नहीं जाएंगे अन्‍ना हजारे
07.20 AM: अरविंद केजरीवाल ने कहा, मैं अन्‍ना का हनुमान हूं

Advertisement

अन्‍ना के आंदोलन में किस दिन क्‍या हुआ?: 16 अगस्‍त 17 अगस्‍त 18 अगस्‍त |  19 अगस्‍त | 20 अगस्‍त21 अगस्‍त |  22 अगस्‍त 23 अगस्‍त | 24 अगस्‍त25 अगस्‍त |  26 अगस्‍त | 27 अगस्‍त

Advertisement
Advertisement