scorecardresearch
 

मुर्शिदाबाद में 20 नवंबर को रखी जाएगी एएमयू परिसर की आधारशिला

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू), विश्वविद्यालय के बाहर अपना पहला परिसर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में खोलने जा रहा है. मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल 20 नवंबर को मुर्शिदाबाद में एएमयू परिसर की आधारशिला रखेंगे.

Advertisement
X

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू), विश्वविद्यालय के बाहर अपना पहला परिसर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में खोलने जा रहा है. मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल 20 नवंबर को मुर्शिदाबाद में एएमयू परिसर की आधारशिला रखेंगे.

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने हाल ही में अलीगढ़ के बाहर दो परिसरों को स्थापित करने की अनुमति दी थी. दूसरा परिसर केरल के मल्लपुरम में बनाया जाएगा.

सूत्रों ने बताया कि मुर्शिदाबाद में एएमयू परिसर के शिलान्यास के अवसर पर वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी और राज्य के मुख्यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्य के भी शामिल होने की उम्मीद है. मुखर्जी ने मुर्शिदाबाद में परिसर को लेकर खास रुचि दिखाई थी.

मुर्शिदाबाद परिसर के निर्माण के लिए केन्द्र सरकार ने 25 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं जब कि पश्चिम बंगाल सरकार ने 10 करोड़ रुपए दिए हैं.

एएमयू के कुलपति प्रोफेसर पी के अब्दुल अजीज ने कहा कि वर्ष 2020 तक ये दोनों परिसर पूरी तरह से परिपूर्ण होंगे और इनकी स्वतंत्र विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित होने की क्षमता होगी.

Advertisement
Advertisement