इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के दो होटलों में हुए बम धमाकों में 9 लोगों के मारे जाने की खबर है. मरने वालों में सभी विदेशी लोगा शामिल हैं. दक्षिणी जकार्ता के पुलिस अधिकारी कर्नल फिरमन बुंदी के अनुसार मारे गए लोगों के शवों को अस्पताल ले जाया गया है.
मारे गए सभी लोग विदेशी
रिट्ज कार्लटन होटल के सामने वाले हिस्से में आज सुबह धमाका हुआ. एक अन्य धमाका उसके पास स्थित मैरियट होटल में भी हुआ. इन होटलों में विदेशी सैलानी ठहरे हुए थे. मिली जानकारी के अनुसार मारे गए सभी लोग विदेशी हैं.