मध्य मुंबई में वर्ली इलाके में मंगलवार तड़के आठ वर्षीय एक लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया और उसकी हत्या कर दी गयी.
पुलिस ने बताया कि पीड़िता अपने परिवार के साथ फुटपाथ पर रहती थी. पुलिस के मुताबिक, लड़की के माता-पिता जब सुबह में जगे तब उसे लापता पाया. इसके बाद उन्होंने उसे तलाशना शुरू किया.
उन्होंने बताया लगभग साढ़े छह बजे के करीब उसका शव उसकी झोपड़ी से 100 मीटर की दूरी पर फुटपाथ के करीब पेड़ों के बीच मिला.