scorecardresearch
 

चीन में फनापी चक्रवात से 75 लोगों की मौत

चीन में इस साल आये सबसे शक्तिशाली चक्रवात फनापी के कारण व्यापक बाढ़ और भूस्खलन के चलते अब तक दक्षिणी गुआंगडांग प्रांत में 75 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 61 लोग लापता हैं.

Advertisement
X

चीन में इस साल आये सबसे शक्तिशाली चक्रवात फनापी के कारण व्यापक बाढ़ और भूस्खलन के चलते अब तक दक्षिणी गुआंगडांग प्रांत में 75 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 61 लोग लापता हैं.

प्रांतीय सरकार के महासचिव तांग हाओ ने बताया कि मारे गये लोगों में से 28 की जान पर्वतीय खनन स्थल पर बांध टूटने के कारण हुई. एक हफ्ते पहले आये फनापी चक्रवात से पांच अरब यूआन का आर्थिक नुकसान हुआ. गुआंगडांग प्रांत के नौ शहरों में करीब 15 लाख से अधिक लोगों प्रभावित हुए हैं. सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि बचाव कार्य रविवार को जारी रहा. भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री मुहैया कराने के लिए वाहनों और हेलीकाप्टरों की मदद ली गयी.

Advertisement
Advertisement