scorecardresearch
 

मुगलसरायः 'क्राइम पेट्रोल' देख बच्चे ने खुद के किडनैप की रची साजिश

टीवी सीरियल देखकर एक मासूम से छात्र ने अपनी ही किडनैपिंग की साजिश रच डाली. उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में कक्षा 7 में पढ़ने वाले एक छात्र ने अपने ही अपहरण का जाल बुना लेकिन शाम होते-होते पुलिस ने मामले का भंडाफोड़ कर दिया.

Advertisement
X
खुद के अपहरण की साजिश रचने वाला छात्र
खुद के अपहरण की साजिश रचने वाला छात्र

टीवी सीरियल देखकर एक मासूम से छात्र ने अपनी ही किडनैपिंग की साजिश रच डाली. उत्तर प्रदेश के मुगलसराय में कक्षा 7 में पढ़ने वाले एक छात्र ने अपने ही अपहरण का जाल बुना लेकिन शाम होते-होते पुलिस ने मामले का भंडाफोड़ कर दिया.

अपहरण का आइडिया उसे अपराध पर आधारित एक सीरियल देख कर मिला था, जिसमे एक शख्स खुद के अपहरण की साजिश रचकर अपने ही घरवालो से फिरौती मांगता है. मुगलसराय का रहने वाला मन्नत कक्षा 7 में पढ़ता है, लेकिन एक सीरियल देखकर उसके दिमाग में खुराफात आई और इसने खुद के ही अपहरण की साजिश रच डाली.

दरअसल मन्नत के स्कूल में टेस्ट होना था, लेकिन टेस्ट में फेल हो जाने के डर से मन्नत सुबह घर के कुछ जेवरात और पैसे लेकर गायब हो गया. परेशान घर वालों के तब होश उड़ गए जब मन्नत की मां के मोबाइल पर एक मैसेज आया कि मन्नत का अपहरण कर लिया गया है और अगर मन्नत को जिंदा देखना चाहते हो तो दस लाख रुपये का इंतजाम करो.

घरवालों ने पुलिस से संपर्क किया और पुलिस ने शाम होते-होते मन्नत के अपहरण के खेल का पर्दाफास कर दिया. मन्नत के पिता संजय शर्मा रेलवे में इंजीनियर हैं और बिहार के जमालपुर में तैनात हैं. मन्नत मुगलसराय में अपनी मां और दादा के साथ रहता है. फिरौती मांगने के काफी देर बाद मन्नत अपने नाना के घर चला गया था और वहां भी उसने एक मनगढ़ंत कहानी सुनाई की वह अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भाग निकला है.

Advertisement

पुलिस ने मन्नत को उसके नाना के घर से बरामद कर लिया. पूछताछ में मन्नत ने अपने अपहरण की जो कहानी सुनाई वो हैरान कर देने वाली थी. मुगलसराय कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आर पी यादव ने बताया की इस छात्र ने एक दिन पहले ही सोनी टीवी पर आने वाला 'क्राइम पेट्रोल' सीरियल देखा था और अपहरण का आइडिया उसे शो देखकर मिला.

टेस्ट में फेल हो जाने के डर से मन्नत ने अपहरण की कहानी को अंजाम दे डाला. बहरहाल पुलिस ने समझाने-बुझाने के बाद हिदायत देकर मन्नत को उसके घरवालों के हवाले कर दिया है, लेकिन ये कहानी इस बात की ओर इशारा करती है की टीवी चैनल पर आने वाले अपराध आधारित धारावाहिकों का बच्चों पर कितना विपरीत असर पड़ रहा है और अगर आपका बच्चा इस तरह के टीवी सीरियल का दीवाना है तो आपकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि आप भी उसपर नजर रखें.

मुगलसराय कोतवाली के इंस्पेक्टर आर पी यादव ने कहा, 'मन्नत शर्मा नाम का लड़का है जो एस जी पब्लिक स्कूल का कक्षा 7 का छात्र है. कल उसने क्राइम पेट्रोल देखा, आज उसका टेस्ट था. टेस्ट की तैयारी नहीं थी उससे बचने के लिए उसने खुद के अपहरण की साजिश रची. सुबह अपने दादा की जेब से चाभी निकाल कर और दादी का जेवर मोबाइल और कुछ पैसे और लैपटॉप लेकर स्कूटर से निकल गया. स्कूटर को उसने राजघाट पुल के पार पंचर करके खड़ा कर दिया. वहां से काशी स्टेशन गया और अपनी मां को मैसेज किया की दस लाख रुपये लाओ नहीं तो तुम्हारे लड़के को मार दिया जाएगा. परेशान घरवालों ने पुलिस से संपर्क किया उसके बाद इसे उसके नाना के घर से बरामद किया गया. पहले तो इसने झूठ बोला फिर बताया की क्राइम पेट्रोल देख कर आइडिया आया था.'

Advertisement

मन्नत के मुताबिक, 'आज परीक्षा थी हम याद नहीं किए थे और मार पड़ने के डर से ऐसा किए. ये आइडिया क्राइम पेट्रोल देखकर मिला जिसमें दिखाया था की एक लड़का अपने अपहरण की बात खुद करता है.'

Advertisement
Advertisement