पूर्वोत्तर जापान में गुरुवार को 6.2 की तीव्रता वाला भूकंप का झटका आया. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का झटका स्थानीय समयानुसार अपराह्न चार बजकर 15 मिनट पर आया.
भूकंप का झटका टोक्यो से 417 किलोमीटर पूर्वोत्तर में तथा 39.6 किलोमीटर की गहराई में आया. भूकंप का केंद्र मियागी प्रांत के तट पर आया. जापान के मौसम विभाग के अनुसार भूकंप के बाद कोई सुनामी चेतावनी नहीं जारी की गई है.