इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में 6.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए.
अमेरिका के भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 11 बजकर सात मिनट पर आए इस भूकंप का केंद्र केंदारी शहर से 75 किलोमीटरी दक्षिणपूर्व में नौ किलोमीटर की गहराई पर था.
गौरतलब है कि इंडोनेशिया ‘पैसिफिक रिंग ऑफ फायर’ पर है, जहां द्वीपीय प्लेटें मिलती हैं और आए दिन भूगर्भीय गतिविधियों के कारण अक्सर भूकंप आते रहते हैं.