संयुक्त राष्ट्र ने हैती में आए विनाशकारी भूकंप में अपने 46 कर्मियों के मारे जाने की आज पुष्टि की वहीं 500 से अधिक कर्मियों के लापता होने की बातें कही है.
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता मार्टिन ने आज यहां बताया, ‘हैती में मरने वाले संयुक्त राष्ट्र कर्मियों की संख्या बढ़कर 46 हो गई है और 500 से अधिक लापता हैं.’