scorecardresearch
 

जम्मू स्टेशन पर फंसे हैं 40 हजार यात्री

वियना प्रकरण के मद्देनजर पंजाब के कुछ भागों में हुए हिंसक प्रदर्शनों के कारण रेल सेवाएं बाधित होने से अनेक वैष्णोदेवी श्रद्धालुओं सहित लगभग 40 हजार यात्री जम्मू में फंसे हुए हैं.

Advertisement
X
जम्‍मू स्‍टेशन पर फंसे यात्री
जम्‍मू स्‍टेशन पर फंसे यात्री

विएना प्रकरण के मद्देनजर पंजाब के कुछ भागों में हुए हिंसक प्रदर्शनों के कारण रेल सेवाएं बाधित होने से अनेक वैष्णोदेवी श्रद्धालुओं सहित लगभग 40 हजार यात्री जम्मू रेलवे स्टेशन पर फंसे हुए हैं.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पंजाब में जालंधर और अन्य पड़ोसी जिलों में सोमवार को हिंसा भड़कने के बाद रेलवे ने जम्मू से होकर जाने वाली 19 रेलगाड़ियों का परिचालन रद्द कर दिया है. अधिकतर यात्रियों में वैष्णो देवी के श्रद्धालु हैं जो माता वैष्णोदेवी पवित्र गुफा में पूजा अर्चना कर लौट रहे थे.

फंसे हुए श्रद्धालुओं को भोजन उपलब्ध कराने के लिए दो सामाजिक संगठनों और विश्व हिन्दू परिषद की राज्य ईकाई ने कल से रेलवे स्टेशन पर सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की है. वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लौटने का सिलसिला जारी रहने के कारण फंसे हुए यात्रियों की संख्या और बढ़ने की संभावना है जिन्हें जम्मू स्टेशन से देश के अन्य भागों में लौटना है.

सड़क मार्ग से यातायात के वैकल्पिक उपायों से सैंकड़ों यात्री पहले ही दिल्ली या अन्य स्टेशनों के लिए रवाना हो चुके हैं.

Advertisement
Advertisement