राजस्थान पुलिस ने सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले के अहम गवाह सिल्वेस्टर के भागने के सिलसिले में वड़ोदरा पुलिस के चार कर्मियों को गिरफ्तार किया है. दिन में फरार होने के बाद सिल्वेस्टर को भी शनिवार रात दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया था.
|
चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
शर्मा ने कहा कि सिल्वेस्टर के भागने के बाद उदयपुर के हिरण मागरी थाना में दर्ज की गई शिकायत में पुलिसकर्मियों के बयान में अनियमितता पाई गई है. इसकी वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया.
सिल्वेस्टर उर्फ दीपू सीबीआई के लिए सोहराबुद्दीन शेख मामले में अहम गवाह था. सीबीआई सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले की जांच कर रही है. उसे कथित गैंगस्टर हामिद लाला की हत्या के मामले के सिलसिले में उदयपुर लाया गया था.