चार राज्यों के चुनाव परिणाम तो रविवार 8 दिसंबर को आ गए, लेकिन इन परिणामों का असर अगले ही दिन सोमवार को दिख गया. 4 राज्यों में बीजेपी ने जिस तरह से कांग्रेस को पटखनी दी है, उसे देखते हुए अब कांग्रेस के साथी उनसे नाता तोड़ते दिख रहे हैं.
सोमवार को नागपुर में महाराष्ट्र के 4 विधायकों ने अपना इस्तीफा दे दिया. इन चार विधायकों मे 2 विधायक एनसीपी के हैं तो दो निर्दलीय हैं. इन विधायकों ने सोमवार को अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष दिलीप वलसे पाटिल को सौप दिया है.
इन विधायकों ने पीपली चिंचवड, पुणे, भुसारी मे बने घरों को नियमित करने की मांग करते हुए अपना इस्तीफा दिया है, हलाकि पिछले कई दिनों से ये विधायक इसकी मांग कर रहे थे और उन्होंने अपनी ये यह मुख्यमंत्री के सामने भी रखी थी. फिर भी करीब डेढ़ साल से मुख्यमंत्री ने इनकी नहीं सुनी. इस वजह से इन विधायकों ने सोमवार को अपना इस्तीफा सौप दिया है. इस्तीफा देने वाले विधायकों के नाम इस प्रकार हैं:
1. बाबू पठारे (एनसीपी)
2. अन्ना बनसोडे (एनसीपी)
3. लक्ष्मण जकताप (निर्दलीय)
4. विलास लांडे (निर्दलीय)