scorecardresearch
 

4 मार्च 2014: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

पढ़ें 4 मार्च 2014 की उन खबरों को जो दिनभर सुर्खियों में छाई रहीं.

Advertisement
X
सुब्रत रॉय के मुंह पर फेंकी स्याही
सुब्रत रॉय के मुंह पर फेंकी स्याही

09:32 PM एशिया कप: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया
एशिया कप: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया, टूर्नामेंट से बाहर हुई टीम इंडिया. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होगा फाइनल मुकाबला.

 

08:20 PM 'ऑपरेशन रंगे हाथ' का असर, दिल्‍ली ACB ने 3 एफआईआर दर्ज की

आज तक के 'ऑपरेशन रंगे हाथ' का असर दिखने लगा है. घूसखोरी के पर्दाफाश के बाद दिल्‍ली ACB ने 3 एफआईआर दर्ज की है. साथ ही दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल ने विभागों से जांच करने को कहा है. 

 

06:55PM एशिया कपः मोहम्मद हफीज की हाफसेंचुरी
पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने अर्धशतक जड़ा. 327 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 19 ओवर में बिना किसी विकेट के नुकसान पर 89 रन बना लिए हैं.

06:53PM तरुण तेजपाल की जमानत याचिका पर सुनवाई टली
तरुण तेजपाल की जमानत याचिका पर सुनवाई 7 मार्च तक टली. बॉम्बे हाईकोर्ट के गोवा बेंच में हो रही है सुनवाई. महिला पत्रकार से बलात्कार के मामले में जेल में हैं तहलका के पूर्व संपादक तरुण तेजपाल.

Advertisement

06:49PM ओपिनियन पोल पर बैन लगेः मायावती

06:46PM कल होगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान
कल होगा लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान, सुबह 10.30 बजे चुनाव आयोग की विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी जिसमें तारीखों की घोषणा की जाएगी.

06:38PM मोदी अपनी निजी जिंदगी नहीं संभाल सकेः मायावती
नरेंद्र मोदी पर मायावती का हमला. कहा- 'अटल जी की भतीजी करुणा शुक्ला कांग्रेस में शामिल हो गई. उन्होंने कहा कि जो इंसान अपनी निजी जिंदगी नहीं संभाल सका वह देश नहीं चला सकता. कांग्रेस भी कहती है कि मोदी ने कभी चाय नहीं बेची. मोदी कभी भी ये नहीं बताते वे किस जाति के हैं. बस कहते हैं कि वो पिछड़ी जाति के हैं. ऐसे शख्स को सत्ता में आने से रोकना होगा. हम बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के लिए कुछ भी करेंगे.'

05:38PM सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय को जेल भेजा गया
सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय को जेल भेजा गया. 11 मार्च तक जेल में रहेंगे सुब्रत रॉय

05:05PM एशिया कपः बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 327 रन की चुनौती दी
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 3 विकेट पर 326 रन बनाए. बांग्लादेश की ओर से ओपनर अनामुल हक ने शतक जड़ा. वहीं कप्तान मुशफिकुर रहीम ने नाबाद 51 रन बनाए.

Advertisement

04:45PM दिल्लीः गोपाल कांडा को जमानत
गीतिका सुसाइड केस में गोपाल कांडा को जमानत. रोहिणी कोर्ट से मिली जमानत. फिलहाल भारत छोड़ कर बाहर नहीं जा सकते गोपाल कांडा.

04:05PM सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय कस्टडी में रहेंगे
सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं. सुब्रत रॉय को अभी हिरासत में रखने का आदेश. सुब्रत रॉय के अलावा सहारा ग्रुप के दो डायरेक्टरों को भी हिरासत में भेजा गया.

03:30PM स्टिंग का असर, VAT इंस्पेक्टर सस्पेंड
आज तक के स्टिंग ऑपरेशन 'रंगे हाथ' का असर. VAT इंस्पेक्टर को सस्पेंड किया गया. स्टिंग में 10 हजार घूस लेते पकड़ा गया था. जांच पूरी होने तक सस्पेंड.

02:45PM सुब्रत रॉय ने सुप्रीम कोर्ट से माफी मांगी
सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय ने बिना शर्त सुप्रीम कोर्ट से माफी मांग ली है. इससे पहले सुनवाई के लिए जाते वक्त सुब्रत रॉय पर एक शख्स ने काली स्याही फेंक दी थी.

02:16PM बिहार में कांग्रेस को 12 सीट देने को तैयार RJD: सूत्र
बिहार में कांग्रेस-आरेजडी गठबंधन पर बातचीत जारी. आरजेडी सूत्रों के हवाले से खबर. लालू यादव कांग्रेस को 12 सीट देने को तैयार. इसके अलावा एनसीपी के लिए 1 सीट. अगर कांग्रेस और सीटें मांगती है तो आरजेडी बातचीत को तैयार.

01:55PM आज तक का असर, दिल्ली LG ने सभी विभागों की बैठक बुलाई
आज तक के स्टिंग ऑपरेशन रंगे हाथ का असर. दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंग ने स्टिंग में दिखाए सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई. स्टिंग पर रिपोर्ट मांगी. शाम 3 बजे होगी बैठक.

Advertisement

01:42PM रेलवे में FDI पर कैबिनेट करेगा फैसलाः आनंद शर्मा
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने कहा, मैंने रेलवे में विदेशी निवेश को मंजूरी दे दी है. जैसे ही यह प्रस्ताव कैबिनेट में आएगा यह पास हो जाएगा.'

01:37PM गुजरात से ज्यादा विदेशी निवेश महाराष्ट्र और दिल्ली में: UPA
केंद्रीय वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा ने नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना. कहा- 'मोदी को आंकड़ें नहीं पता. यूपीए कार्यकाल में व्यापार एनडीए सरकार की तुलना चार गुना ज्यादा है. वो वाइब्रेंट गुजरात की बात करते हैं. दावा करते हैं कि उनके राज्य में कई बिलियन के विदेशी निवेश हुए. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पूरे देश में 296 बिलियन का विदेशी निवेश हुआ. आरबीआई के मुताबिक महाराष्ट्र में 65 बिलियन विदेशी निवेश हुआ. दिल्ली में 38 बिलियन और अहमदाबाद में महज 8 बिलियन.'

01:30PM चापलूस चला रहे हैं यूपी सरकारः मुलायम सिंह यादव
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने सार्वजनिक तौर पर अपने बेटे और यूपी के सीएम अखिलेश यादव को लगाई फटकार. उन्होंने कहा कि यूपी सरकार को चापलूस चला रहे हैं. मुख्यमंत्री को सावधान रहने की जरूरत है.

01:25PM चुनावों से प्रेरित है जाट आरक्षण का फैसलाः बीजेपी
बीजेपी प्रवक्ता कैप्टन अभिमन्यू ने कहा, 'हमारी पार्टी खुश है कि जाटों को आरक्षण मिल गया है. वाजपेयी सरकार ने इस प्रक्रिया की शुरुआत की थी पर कांग्रेस ने इसे पूरा किया. वो भी विधानसभा चुनावों में करारी हार के बाद. आरक्षण के फैसले के समय पर सवाल उठता है. यह एक राजनीतिक फैसला है.'

Advertisement

01:20PM हिटलर के अनुयायी है नरेंद्र मोदीः नीतीश कुमार
नीतीश कुमार का नरेंद्र मोदी पर पलटवार. बिना नाम लिए साधा निशाना. कहा- 'कुछ लोग बिहार में हुए आतंकी हमले का फायदा उठाना चाहते हैं. वह आतंकवाद को सांप्रदायिक रंग देना चाहते हैं. वे हिटलर के अनुयायी हैं. 'बिहार आंतकियों के लिए स्वर्ग है' वाले बयान में निंदा करता हूं. मोदी ने बिहार के विकास पर झूठे आंकड़े पेश किए.'

01:15PM नरेंद्र मोदी को लखनऊ से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव
बीजेपी नेता कलराज मिश्र ने कहा, 'नरेंद्र मोदी लखनऊ से चुनाव लड़े. चुनाव लड़ने पर मोदी और राजनाथ सिंह करें फैसला.'

01:10PM एशिया कपः बांग्लादेश ने टॉस जीता, बल्लेबाजी का फैसला
एशिया कप के एक अहम मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. बांग्लादेश की टीम में पांच बदलाव. वहीं पाकिस्तान की टीम में भी दो बदलाव किए गए.

01:01PM नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन सकतेः के रहमान खान
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री के रहमान खान ने कहा, 'नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते. जब मोदी मुख्यमंत्री थे तब उनके राज्य में तीन हजार लोग मारे. चाहे कोर्ट उन्हें बरी कर दे पर 2002 दंगों को नहीं भूला जा सकता. आज रामविलास पासवान मोदी की तारीफ कर रहे हैं पर कल तक वो उनकी आलोचना करते थे.'

Advertisement

12:58PM सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय पर काली स्याही फेंकी गई
सुब्रत रॉय पर काली स्याही फेंकी गई. सुप्रीम कोर्ट में पेशी के दौरान फेंकी गई स्याही. काली स्याही फेंकने वाले ने अपना नाम मनोज शर्मा बताया.

12:25PM SC के लिए रवाना हुए सुब्रत रॉय
सुप्रीम कोर्ट के लिए रवाना हुए सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय. गेस्ट हाउस से निकले.

12:00PM आज तक के स्टिंग पर हरकत में आया दिल्ली जल बोर्ड
आज तक के स्टिंग ऑपरेशन का असर. दिल्ली जल बोर्ड के CEO ने शाम तक रिपोर्ट मांगी. कहा- 'दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.'

11:20AM एमएनएस के लिए एनडीए में कोई जगह नहीं: शिवसेना
शिवसेना नेता संजय राउत ने आज तक से कहा, 'महायुति में अब किसी राजनीतिक पार्टी के लिए जगह नहीं है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के लिए भी नहीं. महाराष्ट्र में गठबंधन पर फैसला लेने का अधिकार बीजेपी को नहीं है. बीजेपी किसी और पार्टी को प्रस्ताव नहीं दे सकती. बीजेपी चाहे तो गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में गठबंधन का प्रस्ताव रखे पर महाराष्ट्र में नहीं. हम नहीं मानते हैं कि 2009 लोकसभा चुनावों में एमएनएस के कारण हमें नुकसान हुआ था. मुझे लगता है कि कल नितिन गडकरी निजी तौर पर राज ठाकरे से मिले. इस बैठक में बीजेपी का हाथ नहीं था. शिवसेना अपने दम पर एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन को हरा देगी. एमएनएस के बिना ही शिवसेना 35-40 सीटें ला सकती है. उद्धव ठाकरे जी ने एमएनएस से गठबंधन पर बातचीत शुरू की थी पर अब वो चैप्टर बंद है.'

Advertisement

10:55 AM दिल्ली में एक और रेप की वारदात, आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली के आर के पुरम के सेक्टर 2 में रेप की वारदात. नाबालिग से दुष्कर्म की घटना. रविवार का है मामला. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया. 

वीडियोः कार्निवल के रंग में रंगा गोवा
रंगबिरंगे गोवा में इन दिनों चार दिवसीय वीवा कार्निवल की धूम है. इस फेस्टिवल में टूरिस्‍ट गोवन फूड और म्‍यूजिक का लुत्‍फ उठा रहे हैं.

तेज तारेः जानें आज क्या है आपके लिए शुभ
कौन सा अंक आपके लिए शुभ है? आपके लिए शुभ रंग क्या है, जानें सोनल वर्मा से तेज तारे के साथ.

फोटोः ब्राजील कार्निवल में दिल धड़काती ह‍सीनाएं
ब्राजील कार्निवल 2014 शुरू हो चुका है. ब्राजील की सड़के कार्निवल के रंग में पूरी तरह से रंग चुकी है. हर अोर सिर्फ जश्‍न ही जश्‍न है.

10:16AM SP विधायक इरफान सोलंकी की गिरफ्तारी की मांग
Indian Medical Association ने उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी की गिरफ्तारी की मांग की है. IMA ने पूरे देशभर में हड़ताल पर जाने की धमकी भी दी है.

09:13AM नोएडा फेज 2 में कपड़ा फैक्ट्री में डकैती
नोएडा फेज 2 के एक कपड़ा फैक्ट्री में 12 से ज्यादा लुटेरे घुस गए और फैक्ट्री के कर्मचारियों को बंधक बना लिया. पुलिस फायरिंग में 2 लुटेरे घायल हो गए हैं.

08:15AM IMA ने दी देशभर में हड़ताल की धमकी
कानपुर में समाजवादी पार्टी विधायक द्वारा डॉक्टरों से किए गए बदसलूकी के विरोध में Indian Medical Association ने देशभर में हड़ताल पर जाने की धमकी दी है.

06:43 AM सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय की आज सुप्रीम कोर्ट में पेशी
सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय की आज सुप्रीम कोर्ट में पेशी. यूपी पुलिस ने 28 फरवरी को किया था गिरफ्तार. निवेशकों को पैसा नहीं लौटाने का मामला.

12:25 AM बिजली कंपनी BSES ने विभाग में घूसखोरी की शुरू की जांच
आज तक के स्टिंग ऑपरेशन का असर, बिजली कंपनी BSES ने विभाग में घूसखोरी की शुरू की जांच. आज तक ने किया था सरकारी विभागों में करप्शन का भंडाफोड़.

12:20 AM सोनिया के दावत पर नहीं पहुंचे जगदंबिका पाल
चुनाव से पहले सोनिया ने कांग्रेस नेताओं को अपने घर पर दी दावत. डिनर में लगा कांग्रेसी नेताओं का जमावड़ा, लेकिन नहीं पहुंचे जगदंबिका पाल.

12:15 AM ब्राम्हण, बनिया नहीं बैकवर्ड्स की पार्टी बन गई है बीजेपी: मोदी
बीजेपी के विकास पुरुष नरेंद्र मोदी का पिछड़ा राग, मुजफ्फरपुर की रैली में कहा- ब्राम्हण, बनिया नहीं बैकवर्ड्स की पार्टी बन गई है बीजेपी.

12:10 AM राज ठाकरे से गडकरी की मुलाकात से नाराज हुए उद्धव
राज ठाकरे से नितिन गडकरी की मुलाकात से नाराज हुए उद्धव. महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष देवेंद्र फड़नवीस को मातोश्री बुलाया, मांगी सफाई.

12:02 AM एनडी तिवारी ने रोहित शेखर को माना बेटा
एनडी तिवारी ने रोहित शेखर को माना बेटा. पत्नी और पुत्र के साथ आए मीडिया के सामने कहा- कोर्ट में साबित हुआ डीएनए मेरा ही है.

Advertisement
Advertisement