आंध्र प्रदेश के मेडक जिले में एक वैन के सड़क से फिसल कर पलट जाने के कारण उसमें यात्रा कर रहे चार व्यक्तियों की मौत हो गयी और 36 अन्य घायल हो गये हैं. मरने वालों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं.
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुयी जब वह निजामाबाद जिले से एक शादी में भाग लेकर वापस लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि मरने वाले अधिकांश लोग मेडक जिले के नरसापुर शहर के रहने वाले हैं.
हादसे में गंभीर रूप से घायल 12 व्यक्तियों को हैदराबाद के गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य घायलों को नरसपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.