scorecardresearch
 

आजमगढ़ः चाट खाने से हुए 37 लोग बीमार

आजमगढ़ के अहरौला ब्लॉक के समसाबाद में चाट खाने से 29 बच्चे बीमार हो गए. मरीजों का इलाज गांव से दस किलोमीटर दूर फूलपुर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर कराया गया. चाट वाले को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

Advertisement
X
चाट खाकर बीमार पड़े लोग
चाट खाकर बीमार पड़े लोग

आजमगढ़ के अहरौला थाना इलाके के समसाबाद तकिया गांव में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब बच्चे बकरीद की खुशियां मनाने घर से पैसा लेकर गांव के ही बाजार में खाने पीने के लिए निकले थे.

हुआ यूं कि ज्यादातर लोगों ने चाट की दुकान से चाट खाई इसके बाद कुछ लोगों की हालत खराब होने लगी. देखते ही देखते गांव में 37 लोगों की हालत खराब हो गई और गांव के त्यौहार का माहौल गमगीन हो गया.

जब बीमार लोगों को नजदीक के स्वास्थ केंद्र पर ले जाया गया तो वहां कोई डॉक्टर नहीं मिला. इसके बाद मरीजों को लेकर दस किलोमीटर दूर फूलपुर प्राथमिक स्वास्थ केंद्र पर इलाज कराना पड़ा. इस बात को लेकर भी लोगों में रोष था. इस मामले में अबतक कुल 37 लोग बीमार हैं. जिसमें औरतें बच्चे और व्यस्क भी हैं.

Advertisement

इस मामले में पुलिस ने उस चाट वाले के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार भी कर लिया है.

एसडीएम सदर ने बताया, ‘अहरौला ब्लॉक के समसाबाद में चाट खाने से 29 बच्चे बीमार हो गए. उन्हें यहां इलाज के लिए लाया गया है. इनकी अब हालत ठीक है और उस चाट वाले को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है.’

Advertisement
Advertisement