उत्तर प्रदेश में एटा जिले के निधौली क्षेत्र में एक विधवा को कथित रूप से सामूहिक बलात्कार करने के बाद जिंदा जला दिया गया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सभापुर गांव में एक प्रभावशाली परिवार के तीन युवकों ने अपने दो छोटे बच्चों के साथ रह रही 35 वर्षीय विधवा से रविवार देर रात बलात्कार किया और फिर उसे जलाकर मार डाला.
हालांकि इस मामले में अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है लेकिन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी नारायण के मुताबिक मृत महिला के रिश्तेदार अनिल की शिकायत दर्ज कर ली गई है.
बहरहाल, निधौली थाने के प्रभारी नरेन्द्र पाल सिंह ने बलात्कार और हत्या की बात को गलत बताते हुए इसे आत्महत्या का मामला बताया है.