उत्तराखंड राज्य विद्यालयी शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं के दौरान कुल 31 छात्रों को नकल करते हुये पकडा गया है.
राज्य में कुल 1192 परीक्षा केन्द्र स्थापित किये गये थे जहां करीब दो लाख छात्रों ने परीक्षा में बैठे. सूत्रों के अनुसार परीक्षाएं बीते 17 मार्च से शुरू हुईं और पांच अप्रैल को समाप्त हो गयीं.
नकल करते हुये पकडे़ गये छात्रों में 26 छात्र गढ़वाल मंडल के थे जबकि शेष पांच कुमांयू क्षेत्र से पकडे़ गये.