पश्चिम बंगाल के लालगढ़ में हालत बेकाबू होते जा रहे हैं. बुधवार सुबह ही प्रतिरोध कमेटी के 3 लोगों को लालगढ़ के पास लोधासूली के जंगलों में मार गिराया. इस घटना के बाद इलाके में काफी तनाव है.
अर्द्धसैनिक बलों को घुसने नहीं देंगे आदिवासी
वहीं दूसरी आज शाम तक पांच कंपनी अर्द्धसैनिक बल लालगढ़ पहुंच जाएंगे. पूरे इलाके से पुलिस कैंप हटा लिए गए हैं और आदिवासियों ने पूरे इलाके को कब्जे में ले लिया है. आदिवासियों का कहना है कि वे अर्द्धसैनिक बलों को घुसने नहीं देंगे.
कई दिनों से जारी है संघर्ष
आदिवासियों और सीपीएम के बीच पिछले कई दिनों से संघर्ष चल रहा है और पूरे एपिसोड में प्रशासन मूकदर्शक बना दिख रहा है. आदिवासी सीपीएम के लोगों के दफ्तरों और घरों को निशाना बना रहे हैं और सडकों पर उनका कब्जा है. आदिवासी तो मानो पूरी तरह लडाई के मूड में दिख रहे हैं और पश्चिमी मिदनापुर का लालगढ़ जंग के मैदान की तरह नज़र आ रहा है.