एथेंस में स्थित स्विट्जरलैंड दूतावास के बाहर मंगलवार को एक धमाका हुआ हालांकि इसके कारण किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी.
सूत्रों ने कहा कि इस दूतावास के पास से गुजर रहे एक व्यक्ति ने कोई चीज फेंकी जिससे यह धमाका हुआ.
उधर, बुल्गारियाई दूतावास में भी कुछ संदिग्ध सामान भेजा गया जिसे बम निरोधक दस्ते ने सावधानीपूर्वक खोला. इससे पहले सोमवार को भी कई दूतावासों पर इसी तरह के पैकेज भेजे गए थे जिसके संबंध में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया.