उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में सीमा सशस्त्र बल (एसएसबी) और पुलिस ने मिलकर तीन नेपाली महिला तस्करों को करीब 20 लाख रुपये की चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस के मुताबिक सोनौली थाना क्षेत्र में एसएसबी और जिला पुलिस की टीम ने करीब 45 वर्ष की तीन नेपाली महिलाओं को सोमवार रात गिरफ्तार किया.
सोनौली थाना प्रभारी महेश राम गौतम ने बताया कि गिरफ्तार महिलाएं नेपाल के राप्ती और रुकुम जिले की रहने वाली हैं और पिछले करीब 10 सालों से वह इस धंधे में लिप्त हैं.
गौतम ने कहा कि ये महिलाएं अवैध व्यापार में शामिल एक गिरोह की सदस्य हैं और वे उत्तर प्रदेश और पड़ोसी राज्यों में मादक पदार्थो की आपूर्ति करने का काम करती थीं.
पुलिस के मुताबिक तीनों महिलाएं हिमाचल प्रदेश में मौजूद अपने ग्राहक को चरस की आपूर्ति करने जा रही थीं.