आत्मघाती जैकेट पहने आतंकवादियों ने रूस के चेचन्या प्रांत की संसद पर मंगलवार को धावा बोलकर उस पर कब्जा कर लिया. इस घटना में कम से कम तीन पुलिसकर्मी मारे गए हैं और 17 अन्य घायल हुए है.
सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे जाने से पहले आतंकवादियों ने सांसदों और अधिकारियों को बंधक बना लिया था. इंटरफैक्स संवाद समिति ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि हमले में चार आतंकवादी शामिल थे. यह हमला उस समय शुरू हुआ जब आतंकवादियों का वाहन संसद के एक सदस्य को लेकर जा रही कार के साथ कड़ी सुरक्षा वाले परिसर में घुस गया.
मीडिया रपटों में बताया गया है कि प्रांतीय राजधानी ग्रोज्नी स्थित संसद भवन पर आतंकवादी हमले में तीन पुलिसकर्मियों की मृत्यु हुई है और 17 घायल हुए हैं. इतर-तास ने आंतरिक मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया कि सभी चार हमलावर मारे गए. हमलावरों में से दो ने खुद को विस्फोट में उड़ा लिया जबकि दो को सुरक्षाकर्मियों ने मार गिराया. {mospagebreak}
सरकारी रूसी 24 टीवी चैनल ने कहा कि कोई भी आम आदमी हताहत नहीं हुआ है. फ्रांस की यात्रा पर गए रूसी राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव और प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन को मास्को समर्थक चेचन प्रमुख रमजान कादिरोव ने फोन पर घटना की सूचना दी. कादिरोव ने इंटरफैक्स संवाद समिति को बताया कि चेचन सुरक्षा बल के जवानों ने 20 मिनट के अभियान में आतंकवादियों को मार गिराया और सांसदों तथा कर्मचारियों को भवन से मुक्त करा लिया.
कादिरोव ने कहा, ‘सभी सांसद जीवित हैं और उन्हें संसद भवन से सुरक्षित ले जाया गया है.’ रिया नोवोस्ती के अनुसार चेचन आंतरिक मंत्रालय के उप प्रमुख रोमन एदिलोव ने कहा कि मरने वालों में दो पुलिस अधिकारी शामिल हैं.
ग्रोज्नी में मौजूद संघीय आंतरिक मंत्री राशिद नरगालियेव ने आतंकवादियों का सफाया करने में कमांडो दल के पेशेवराना अंदाज की सराहना की. रूस ने चेचन अलगाववादियों से 1990 के दशक में दो लड़ाइयां लड़ीं. उसके बाद साल 2000 में वहां अपनी वफादार सरकार को गद्दी पर बिठाया.