प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जल्द 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले के मुख्य आरोपियों पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा तथा द्रमुक नेता कनिमोई के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया जाएगा. राजा और कनिमोई से ईडी कई बार पूछताछ कर चुका है.
जांच एजेंसी इस मामले में कथित तौर पर मनी लांड्रिंग तथा विदेशी विनिमय उल्लंघन की जांच कर रही है. द्रमुक नेता के परिवार द्वारा संचालित टीवी कलेंगनर में कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये डालने के मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर प्रवर्तन निदेशालय कनिमोई और अन्य की जांच कर रहा है.
टीवी चैनल को कथित तौर पर 200 करोड़ रुपये स्थानांतरित किए जाने के मामले में ईडी ने कनिमोई और अन्य से पूछताछ की है. इस टीवी चैनल में कनिमोई तथा कलेंगनर टीवी के प्रबंध निदेशक शरद कुमार दोनों की 20-20 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
इसके अलावा 2जी घोटाले में कुछ और लेनदेन भी ईडी की जांच के दायरे में हैं. सूत्रों का कहना है कि पूर्व में प्रवर्तन निदेशालय ने द्रमुक सांसद की आमदनी, संपत्ति और निजी निवेश आदि से संबंधित दस्तावेजों की जांच की है. प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व में मनी लांड्रिंग रोधक कानून (पीएमएलए) के तहत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई शुरू की है. राजा और कनिमोई के अलावा मनी लांड्रिंग रोधक कानून के प्रावधानों के तहत स्वान टेलीकाम के प्रवर्तक उस्मान बलवा के रिश्ते के भाई आसिफ बलवा, कुसेगांव फूट्र्स एंड वेजिटेबल्स के निदेशक राजीव अग्रवाल तथा सिनेयुग फिल्म्स के करीम मोरानी के खिलाफ जांच चल रही है.