scorecardresearch
 

29 अक्टूबर 2013: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...

Advertisement
X
अबू सलेम
अबू सलेम

देश, दुनिया, महानगर खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन...
6.40 PM: मनमोहन सिंह ने कहा कि सरदार पटेल जैसे आदर्श नेताओं की कमी
6.36 PM: मनमोहन सिंह ने कहा कि सरदार पटेल का संबंध कांग्रेस से था.
6.35 PM: मनमोहन सिंह ने कहा-खुशी है कि मैं सरदार पटेल की पार्टी से हूं.
6.31 PM: मनमोहन सिंह ने कहा कि सरदार पटेल का नजरिया पूरी तरह सेकुलर था
6.30 PM: मनमोहन सिंह ने कहा कि मेरा सौभाग्य कि मुझे सरदार पटेल म्यूजियम का उद्घाटन करने का अवसर मिला.
6.20 PM: नरेंद्र मोदी ने कहा कि काश सरदार पटेल होते देश के पहले प्रधानमंत्री
6.18 PM: नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुजरात गांधी और सरदार पटेल की भूमि है
6.17 PM: नरेंद्र मोदी ने कहा कि बम-बंदूक से देश का भला नहीं
6.16 PM: नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुजरात गांधी और सरदार पटेल की भूमि है
6.15 PM: नरेंद्र मोदी ने कहा कि बम-बंदूक से देश का भला नहीं
6.14 PM: नरेंद्र मोदी ने कहा कि एकता, अखंडता के लिए समर्पित थे सरदार पटेल
6.13 PM: नरेंद्र मोदी ने कहा कि म्यूजियम में सरदार पटेल पर सारी जानकारी
6.12 PM: नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तम काम के लिए अवार्ड के लिए आभारी
6.11 PM: नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री का गुजरात का स्वागत करता हूं
6.10 PM: अहमदाबाद में सरदार पटेल म्यूजियम का उद्घाटन. एक ही मंच पर मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी
5.50 PM: पटना के SSP मनु महाराज ने कहा कि पटना में आज सुबह से तीन जिंदा बम मिले.
4.32 PM: हरियाणा रणजी मैचः सचिन तेंदुलकर ने जड़ा अर्धशतक
4.18 PM: कोयला घोटालाः सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई 26 नवंबर को.
4.15 PM: कोलगेटः 31 दिसबंर तक की जांच पर स्टेटस रिपोर्ट 15 जनवरी तक देना होगा
4.02 PM: नारायण साईं के खिलाफ सूरत कोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट
3.40 PM: पटना के गांधी मैदान में एक और जिंदा बम मिला. बम को निष्क्रिय करने की कोशिशें जारी.
3.29 PM: केंद्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी ने कहा कि NIA और राज्य पुलिस पटना सीरियल ब्लास्ट की जांच कर रही है.
3.26 PM: कोलगेट में प्रधानमंत्री की भूमिका की जांच पर दायर याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज. मनोहर लाल शर्मा थे याचिकाकर्ता.
3.20 PM: बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि हुंकार रैली के दौरान हुए धमाकों का नीतीश को कोई गम नहीं.मुसलमानों की टोपी पहनने से गरीबी दूर नहीं होगी
2.40 PM: आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी की रैली. आजम खान ने कहा कि हाल के दिनों में सांप्रदायिक दंगों के लिए कांग्रेस जिम्मेदार
2.10 PM: नीतीश कुमार ने कहा-हुंकार से अंहकार टपकता है
2.09 PM: नीतीश कुमार ने कहा-सबका साथ, सबका विकास
2.07 PM: नीतीश कुमार ने कहा कि लक्ष्य से भटक गई है बीजेपी
2.05 PM: नीतीश कुमार ने कहा कि गैर-कांग्रेस वाद को बीजेपी ने कमजोर किया.
2.04 PM: नीतीश कुमार ने कहा कि गठबंधन तोड़ने वाले मुझे कोसते हैं
2.03 PM: नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम पद के उम्मीदवार का इतना उतावलापन ठीक नहीं
2.01 PM: नीतीश कुमार ने कहा कि जय प्रकाश नारायण को छोड़ने की बात गलत
2.00 PM: नीतीश कुमार ने कहा कि रैली में मोदी ने झूठी कहानी सुनाई
1.55 PM: नीतीश कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी के ज्ञान पर आश्चर्य हुआ. उन्होंने गलत इतिहास बताया.
1.54 PM: नीतीश कुमार ने कहा कि हमारे पास हमले की कोई खुफिया जानकारी नहीं थी
1.52 PM: नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने अपना दायित्व पूरा तरह से निभाया
1.51 PM: नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा है.
1.50 PM: नीतीश कुमार ने कहा कि आतंकी घटना की निंदा करता हूं
1.45 PM: नीतीश कुमार ने कहा कि अधिकार रैली का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ सकता
1.33 PM: सोनिया गांधी से सुशील शिंदे की मुलाकात. मौजूदा राजनीतिक हालात पर हो रही है चर्चा
1.31 PM: नीतीश कुमार ने कहा कि जनसंपर्क का सघन अभियान छेड़ा जाएगा
1.30 PM: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी से गठबंधन टूटने के लिए हम जिम्मेदार नहीं
1.28 PM: पटना के गांधी मैदान पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अनिल गोस्वामी
1.25 PM: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध का आंकड़ा मांगा.
1.22 PM: बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि मुझे मोदी की रैली में आने को कोई न्यौता नहीं मिला.
1.20 PM: केजीपी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि बीजेपी में शामिल होने का कोई सवाल नहीं.
1.14 PM: दिल्ली के बदरपुर इलाके के बीजेपी कार्यकर्ता पार्टी ऑफिस के बाहर कर रहे हैं प्रदर्शन. रामबीर सिंह बिधुरी को पार्टी में शामिल किए जाने के खिलाफ प्रदर्शन.
12.50 PM: पटना के गांधी मैदान में जिंदा बम मिला. एनएसजी ने दी जानकारी.
12.45 PM: उन्नाव के डौंडिया खेड़ा में खुदाई बंद करेगी ASI. 1000 टन सोने के दावे पर हो रही थी खुदाई.
12.40 PM: बिहार डीजीपी और गृह सचिव अमीर सुभानी के साथ केंद्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी की बैठक.
12.30 PM: बीजेपी नेता सुषमा स्वराज ने डॉ. हर्षवर्धन की तारीफ की. कहा-जिस तरह से हर्षवर्धन ने दिल्ली को पोलियो मुक्त बनाया उसी तरह से वे दिल्ली को कांग्रेस मुक्त बनाएंगे.
12.20 PM: जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में बीएसएफ और पाक रेंजर्स के बीच हो रही है फ्लैग मीटिंग.
12.14 PM: एनएसजी टीम पटना के गांधी मैदान पहुंची.
12.12 PM: बाबू लाल नागर ने कहा कि मैं निर्दोष हूं. मैंने कुछ भी गलत नहीं किया. मुझे फंसाया जा रहा है.
12.10 PM: जेडीयू सांसद रामसुंदर दास अस्पताल में भर्ती. बिहार के हाजीपुर से हैं सांसद. राजगीर में जेडीयू की बैठक में हिस्सा ले रहे थे रामसुंदर दास.
12.03 PM: पटना के एसएसपी मनु महराज ने कहा कि गांधी मैदान में संदिग्ध बैग मिला. विस्फोटक होने की संभावना
12.02 PM: बुधवार को नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे गृहमंत्री सुशील शिंदे
11.56 AM: पटना नहीं जाने पर सुशील शिंदे ने कहा कि मैं इसलिए नहीं गया क्योंकि नीतीश पटना में नहीं थे. वे खुद ही बुधवार को दिल्ली आएंगे.
11.55 AM: बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करेंगे केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे. शिंदे ने कहा,मोदी की रैली में हमले को लेकर बिहार सरकार को अलर्ट किया गया था.
11.50 AM: एयर मार्शल अरुप राहा होंगे अगले वायु सेनाध्यक्ष
11.40 AM: गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि बुधवार को मुझसे मुलाकात करेंगे नीतीश कुमार. हमने रैली की सुरक्षा को लेकर बिहार सरकार को अलर्ट भेजा था.
11.35 AM: हावड़ा के उलूबेरिया इलाके में ट्रक और बस की टक्कर. 3 लोगों की मौत और 2 शख्स घायल.
11.34 AM: पटना पहुंचे गृह सचिव अनिल गोस्वामी.
11.32 AM: जेल जाएंगे राजस्थान के पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर. कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा. बाबूलाल नागर पर रेप का आरोप.
11.13 AM: आरबीआई ने MSF 0.25 फीसदी घटाया.
11.10 AM: आरबीआई ने सीआरआर में कोई बदलाव नहीं किया. CRR 4 फीसदी ही रहेगा.
11.04 AM: आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की.
10.43 AM: पटना सीरियल ब्लास्ट की जांच में मदद करने के लिए पटना पहुंची मुंबई ATS टीम.
10.40 AM: पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन. जम्मू के पूंछ और अखनूर सेक्टर में फायरिंग.
10.20 AM: दिल्ली के आरकेपुरम इलाके में ग्वाला गद्दी 48 रुपये प्रति किलो के दर प्याज बेच रहा है.
10.16 AM: जम्मू के आरएस पुरा सेक्टर में होगी फ्लैग मीटिंग. 11.30 बजे BSF-पाक रेंजर्स के बीच फ्लैग मीटिंग.
10.10 AM: दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना. कहा- गांधी और पटेल को अपना बताने की कोशिश में जुटी है बीजेपी. क्योंकि उनके पास स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ा एक भी नेता नहीं है.
9.40 AM: पटना सीरियल ब्लास्ट में रांची से पकड़ा गया एक शख्स. एनआईए ने लिया हिरासत में. मुंबई से एटीएस टीम भी आज पहुंचेगी पटना.
9.25 AM: मोदी के पटेल प्रेम पर कांग्रेस का हमला. दिग्विजय ने कहा-लौह पुरुष ने ही सांप्रदायिक हिंसा फैलाने के लिए संघ पर लगाई थी पाबंदी.
9.22 AM: केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने पूछा कि क्या मोदी संघ के बारे में पटेल के विचारों से हैं सहमत.
9.15 AM: आम आदमी को अब और रुला सकती है ईएमआई. आरबीआई ने दिए ब्याज दरों में बढोतरी के संकेत. आज आएगी क्रेडिट पॉलिसी.
9.10 AM: पेट्रोल की कीमत में एक रुपये की हो सकती है कमी. कच्चे तेल के दामों में कमी की वजह से हो सकता है फैसला.
6.00 AM: साहित्‍यकार राजेंद्र यादव का निधन, बीती रात करीब 12 बजे हुआ निधन, हंस पत्रिका के संपादक थे राजेंद्र यादव.
05.55 AM: बीजेपी के पीएम उम्मीदवार बनने के बाद मोदी पहली बार एक मंच पर दिखेंगे मनमोहन के साथ, अहमदाबाद में सरदार पटेल म्यूजियम का उद्घाटन आज.
05.47 AM: पटना सीरियल ब्लास्ट सुराग खंगालने में जुटी जांच एजेंसियां, बिहार और झारखंड में छापेमारी, आज पटना पहंचेगे गृह सचिव.
05.23 AM: शिल्पा संग कंद्रा पहुंचे राज ठाकरे से मिलने, गिले शिकवे मिटाने की कोशिश, दो दिन पहले ही एमएनएस कार्यकर्ताओं ने तोडी थी कुंद्रा की कार.
05.19 AM: मुन्नाभाई को जेल में ही मनानी होगी दीवाली, आज खत्म हो रह है पैरोल की अवधि, दिन में यरवदा के लिए हो सकते है रवाना.
05.10 AM: सस्ता प्याज खरीदना है तो चलो एमपी के हरदा और नरसिंहपुर, सौ रुपए में पांच किलो बिक रहा है प्याज.
05.00 AM: आम आदमी को अब और रुलाएगी मकान की ईएमआई, आरबीआई ने दिए ब्याज दरों में बढोतरी के संकेत, आज आएगी क्रेडिट पालिसी.

Advertisement
Advertisement