scorecardresearch
 

28 अक्‍टूबर 2011: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
11.17 PM: मुंबई में जिंदा कारतूस के साथ इजरायली नागरिक गिरफ्तार.
09.17 PM: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान. भज्जी बाहर हुए. सचिन, सहवाग की वापसी.
09.10 PM: मुंबई में इमारत में लगी आग, 10 दलकल मौके पर पहुंची.
फोटोः सुर और साज का है पुराना नाता
08.58 PM: संजीव भट्ट केस का गवाह गायक श‍रनिक शाह घर लौटा, 25 अक्‍टूबर से लापता था शाह, गुजरात के बालासिनोर से मिला.
08.52 PM: उद्योग मंत्रालय आधारभूत सुविधा परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिये सरकारी संपत्ति कोष के पक्ष में.
08.27 PM: बस्तर के बीजापुर जिले के मछेड़थाना क्षेत्र में आज तड़के एक व्यक्ति की हत्या कर माओवादियों ने उसका शव मुख्य मार्ग पर फेंक दिया.
फोटोः जब पुलिस पार्टी में जुटे सितारे

Advertisement

08.10 PM: कर्नाटक में ऊर्जा निगम द्वारा कोयले की खरीद, ढुलाई एवं वाशिंग के लिए ठेका देने में कथित अनियमितताओं की जांच कर रहे एक सदस्यीय आयोग ने अपनी रिपोर्ट आज राज्य सरकार को सौंप दी.

07.55 PM: जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकर्ता सैयद मोहम्मद यूसुफ के पुत्र ने एक भ्रष्टाचार विरोधी विशेष अदालत से मांग की है कि ‘राजनीतिक घूसखोरी’ के मामले में केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ लगे आरोपों की भी जांच की जाए. यूसुफ की कथित तौर पर पुलिस की हिरासत में मौत हो गई थी.
भूटान की नवविवाहित जोड़ी हनीमून मनाने जयपुर पहुंची
07.40 PM: आयकर विभाग ने भेजा किरण बेदी के एनजीओ को नोटिस. कई दूसरे एनजीओ को भी नोटिस भेजा गया, फंड के बारे में मांगी गई जानकारी.
06.40 PM: अमेरिकी पॉप स्टार लेडी गागा ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस की और ये साफ कर दिया कि दुनिया के सिर पर भले ही उनका जादू चढ़ा हो खुद उनके सिर पर भारत का जादू चढ़ा है. लेडी गागा के जूड़े में था तिरंगा. सिल्वर, गोल्डेन और हरे रंग का जूड़ा ये अहसास दिला रहा था कि उनके सिर पर भारत का तिरंगा है.
06.10 PM: ऑस्ट्रेलिया में चल रही ट्राई सीरीज के दौरान भारत-पाक हॉकी मैच के दौरान खिलाड़ियों में झड़प.
05.35 PM: विचाराधीन बंदियों को जेल में नहीं रखा जाएः दिग्विजय सिंह.
04.55 PM: जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नकली नोटों की तस्करी के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनमें एक पुलिस कांस्टेबल भी शामिल है.
04.35 PM: उम्रकैद की सजा पाने वाला दिल्ली हाई कोर्ट से बरी.
04.15 PM: अन्ना का ब्लॉग लिखने वाले राजू पारुलेकर ने कहा है कि अन्ना बनायेंगे गैरराजनीतिक संगठन.
03.25 PM: राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल की अध्यक्षता में शनिवार से हो रहे राज्यपालों के दो दिवसीय सम्मेलन के एजेंडा में शैक्षिक संस्थानों में रैगिंग का मुद्दा शीर्ष पर होगा.
गौतम गंभीर के सिर पर सजा शादी का सेहरा
02.10 PM: कोलकाता में सरकारी अस्पताल में 13 बच्चों की मौत का मामला अभी खत्म नहीं हुआ था कि बर्दवान मेडिकल कालेज और अस्पताल में 12 नवजात बच्चों की मौत हो गई.
01.20 PM: कुमार विश्‍वास ने मांग की है कि टीम अन्‍ना की कोर कमेटी भंग की जाए. उन्‍होंने नए सिरे से हार्ड कोर कमेटी बनाने की मांग की है.
कोर कमेटी भंग कर हार्डकोर कमेटी बने: कुमार विश्वास
01.16 PM: कोलकाता के बीसी रॉय अस्‍पताल में 4 और बच्‍चों की मौत हो गई है. इस तरह पिछले 3 दिनों के भीतर इस अस्‍पताल में अब तक 16 बच्‍चों की मौत हो चुकी है.
12.44 PM: मायावती ने जयराम रमेश के आरोपों को किया खारिज.
12.14 PM: ज्ञानपीठ पुरस्‍कार प्राप्‍त साहित्‍यकार श्रीलाल शुक्‍ल नहीं रहे.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
11.58 AM: गुजरात के पंचमहल जिले में एक टैक्टर और ट्रक के टक्कर में 19 लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए.
10.52 AM: बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता लालकृष्‍ण आडवाणी ने कहा, घोटालों में कांग्रेस नेताओं की भूमिका की जांच होनी चाहिए.
10.46 AM: दिग्विजय सिंह ने कहा, चार्जशीट के बाद मिले जमानत. उन्‍होंने रजत गुप्‍ता केस का उदाहरण देते हुए कहा कि चार्जशीट के बाद आरोपी को जेल में ना रखा जाए.
10.39 AM: तमिलनाडु के मदुरई में लालकृष्‍ण आडवाणी की रथयात्रा के रूट पर पाइप बम मिला. तिरूमंगलम में एक पुल के नीचे से इस बम को बरामद किया गया है. बम 50 मीटर तार के साथ जुड़ा था.
10.15 AM: अन्‍ना हजारे का ब्‍लड प्रेशर 150/100 दर्ज किया गया है. उनके पैरों में भी सूजन है.
10.14 AM: रालेगण सिद्धि में स्‍वास्‍थ्‍य कारणों से मौन व्रत पर डटे अन्‍ना हजारे का ब्‍लड प्रेशर बढ़ गया है.
10.06 AM: सीआरएस के मुताबिक, चीन के करीब आता जा रहा है पाकिस्‍तान.
फोटो गैलरी: ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ ने देखे 16 बसंत
09.20 AM: शेयर बाजार में भारी उछाल, 600 अंक ऊपर खुला सेंसेक्‍स.
08.40 AM: 35 शहरों में महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित दिल्‍ली.
08.12 AM: अमिताभ ने ट्विटर पर लिखा, कहने-सहने की कोई सीमा होती है.
07.51 AM: हादसे के बाद नई दिल्‍ली के लिए रवाना हुई कालका मेल. हादसे में कोई घायल नहीं. दिल्‍ली के नरेला में ट्रेन की 3 बोगियां पटरी से उतरी थी.
07.30 AM: दिल्‍ली के पास नरेला में कालका मेल की 3 बोगियां पटरी से उतरी. किसी के हताहत होने की 

Advertisement

सुर और साज से पुराना है बॉलीवुड का नाता

07.27 AM: रफ्तार के रोमांच की उल्टी गिनती शुरू, आज से ग्रेटर नोएडा में होने वाली फार्मूला वन रेस के लिए जुटे दुनिया भर के दिग्गज.
07.25 AM: वेस्टइंडीज़ से होने वाले टेस्ट मैचों के मुकाबले के लिए टीम का एलान आज होगा. कोलकाता में चयन समिति की बैठक होगी. भज्जी, अश्विन और विराट कोहली बड़े दावेदार.
तस्‍वीरों में देखें बॉलीवुड सितारों की दीपावली...
07.23 AM: अन्ना हजारे दो से तीन हफ़्ते बाद तोड़ेंगे चुप्पी. देश के नाम संबोधन में करेंगे आंदोलन की नई रणनीति का ऐलान. सेहत की वजह से फ़िलहाल जारी रहेगा मौन व्रत.
07.21 AM: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की टिप्पणी पर भड़के श्री श्री रविशंकर. बोले- भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलना गुनाह है तो वे करते रहेंगे ये गुनाह.
07.19 AM: योगगुरु रामदेव ने भरी सरकार के ख़िलाफ़ हुंकार लेकिन अन्ना पर चलाए व्यंगबाण. कहा-जारी रहेगी भ्रष्टाचार और कालेधन के ख़िलाफ़ मेरी जंग लेकिन कभी नहीं रखेंगे मौन व्रत.
07.17 AM: फोर्ब्स की लिस्ट में मुकेश अंबानी सबसे अमीर भारतीय. दूसरे नंबर पर हैं लक्ष्मी मित्तल. सावित्री जिंदल बनीं सबसे दौलतमंद भारतीय महिला. लेकिन अनिल अंबानी टॉप टेन
 अमीर भारतीयों की लिस्ट से बाहर.

 

चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें


तस्‍वीरों में देखें संजय दत्त के जुड़वा बच्‍चों की बर्थडे पार्टी
07.15 AM: दिल्ली में पांच दुर्लभ सांपों समेत एक करोड़ कीमत का ज़हर बरामद, दो हिरासत में.
आजतक पर डॉन-2 की पहली झलक
07.12 AM:
टीम इंडिया के धुरंधर बैट्समैन गौतम गंभीर आज होंगे क्लीन बोल्ड, गुड़गांव की नताशा से रचाएंगे ब्याह.

आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
07.10 AM: भैया दूज पर दिल्ली के बहनों के लिए शान की सवारी। दिल्ली मेट्रो ने की ख़ास तैयारी. रोज़ से 200 फेरे ज़्यादा लगाएगी ट्रेन.

Advertisement

तस्‍वीरों में देखें फराह अली की पार्टी में हुस्‍न परियां
07.00 AM: अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन का पाकिस्तान पर सख्त रुख, मुंबई के हमलावरों पर जल्द करें कार्रवाई.

Advertisement
Advertisement