उड़ीसा के बोलनगिर जिले में सिकिर स्टेशन पर रात करीब 12 बज कर 30 मिनट पर कोरापुट-राउरकेला एक्सप्रेस के एक माल गाड़ी से टकरा जाने के कारण 27 लोग घायल हो गए. घायलों में कुछ लोगों को गंभीर चोटें लगी हैं.
बोलनगिर के पुलिस अधिक्षक अजय कुमार सारंगी ने कहा कि दुर्घटना के वक्त मालगाड़ी सिकिर स्टेशन से बाहर जा रही थी और एक्सप्रेस ट्रेन उसी पटरी पर स्टेशन में प्रवेश कर रही थी.
उन्होंने बताया कि इस टक्कर में 27 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को तितलागढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां कुछ की हालत गंभीर बताया जा रही है.
उन्होंने यह भी बताया कि तितलागढ़ से एक राहत ट्रेन स्टेशन पर पहुंच गयी है.
ट्रेन संख्या 18108 कोरापुट-राउरकेला एक्सप्रेस कुछ मिनट पहले ही तितलागढ़ पर रूकी थी. उसे सिकिर स्टेशन पर नहीं रूकना था.
रेलवे सूत्रों ने बताया कि घटना के तुरंत बाद वरिष्ठ रेलवे अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं.
इन सूत्रों बताया कि दुर्घटना के कारण उस ट्रैक पर ट्रेन यातायात बाधित रहा.