मुंबई आतंकी हमलों के दौरान आतंकवादियों की गोली से शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के चाचा ने गुरुवार को कथित तौर पर संसद भवन के सामने आग लगाकर खुद को जलाने की कोशिश की. वह अपने भतीजे की शहादत को लेकर काफी व्यथित थे.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि केरल के कोझिकोड में रहने वाले के. मोहनन ने शाम करीब पौने छह बजे विजय चौक पर संसद भवन के गेट नंबर चार के पास अपने शरीर पर केरोसिन छिड़ककर आग लगा ली. अधिकारी ने कहा, ‘मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया. पुलिस को भी सूचित किया गया जिसने उन्हें राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचाया. वहां उनका उपचार चल रहा है.’
मोहनन का 85 प्रतिशत शरीर जल चुका है. पुलिस के मुताबिक 35 वर्षीय मोहनन ने डॉक्टरों को बताया कि वह मुंबई हमलों में शहीद हुए लोगों को लेकर सरकार के रवैये से नाखुश थे. अधिकारी ने कहा, ‘वह संदीप की मौत को लेकर परेशान थे. वह उस दर्द को महसूस करना चाहते थे जो आतंकवादियों की गोली लगने से संदीप ने सहा होगा.’
पुलिस ने उनके पास से एक ट्रेन टिकट और नोटबुक बरामद की है. उन्होंने कहा, ‘हमें लगता है कि ट्रेन टिकट से वह 30 जनवरी को दिल्ली पहुंचे.’ अधिकारी ने कहा कि मोहनन ने अपने परिवार से कहा था कि वह एर्नाकुलम जा रहे हैं लेकिन दिल्ली के लिए रवाना हो गये.