इस साल 24 फरवरी तक देश के विभिन्न राज्यों में स्वाइन फ्लू के कारण 254 लोगों को जान गंवानी पड़ी, जिनमें सबसे अधिक 105 लोग राजस्थान में इस बीमारी के शिकार हुये.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कुल दो हजार 267 लोगों में एच1 एन1 विषाणु का संक्रमण पाया गया, जिसमें सबसे अधिक 759 मामले दिल्ली के हैं.
दिल्ली के बाद राजस्थान में 556, हरियाणा में 298 और गुजरात में 273 ऐसे मामले पाये गये. स्वाइन फ्लू से हुई मौत के मामले में राजस्थान के बाद गुजरात में 49 लोगों की मौत हुयी है.