scorecardresearch
 

23 मई 2015: दिन भर की खास खबरें एक साथ

देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में 23 मई 2015 को क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.

Advertisement
X
पांचवीं बार तमिलनाडु की CM बनीं जयललिला
पांचवीं बार तमिलनाडु की CM बनीं जयललिला

11:55PM मुंबई: फिल्म सिटी में फायरिंग में इस्तेमाल की गई बाइक चोरी की नहीं

11:05PM बेंगलुरु: लॉटरी घोटाले में फंसे ACP आलोक कुमार

10:13PM आंध्र, तेलंगाना में लू से मरने वालों की संख्या बढ़कर 223 हुई

09:50 PM आंध्र प्रदेश: CM चंद्रबाबू नायडू का गर्मी से मरने वाले लोगों के लिए एक लाख के मुआवजे का ऐलान

09:10PM दिल्ली में बढ़ी गर्मी, शनिवार को तापमान 44.5 डिग्री

08:23PM PM मोदी ने जयललिता को दी CM बनने पर बधाई

08:01PM राजस्थान सरकार से गुर्जरों की बातचीत बेनतीजा, जारी रहेगा आंदोलन

07:45PM दिल्ली: 72.5 किलो ड्रग्स के साथ तस्कर जहूर खान गिरफ्तार

07:15PM गुर्जर आंदोलन: राजस्थान सरकार और गुर्जर नेताओं के बीच बातचीत शुरू

06:20PM आंध्र और तेलंगाना में लू लगने से अब तक 153 की मौत

06:00PM टीवी टुडे ग्रुप का नया चैनल 'INDIA TODAY' लॉन्च

Advertisement

05:45PM दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र 26-27 मई को

05:22PM मेरठ: मॉल के बेसमेंट में केबल फॉल्ट से लगी आग

05:08PM दिल्ली: IPL सट्टेबाजी में गिरफ्तार बुकी को 3 दिन की ट्रांजिट रिमांड

05:02PM बिहार: सासाराम में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
रोहतास जिले के सासाराम में 1500 डेटोनेटर बरामद किए गए हैं. पुलिस एक लड़के को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

04:34PM बिहार: भागलपुर में देसी बम से धमाका, 7 घायल

04:17PM दिल्ली: स्विमिंग पूल में गिरने से 9वीं क्लास के बच्चे की मौत

04:04PM पाकिस्तान से परमाणु हथियार खरीदने की तैयारी में ISIS
ISIS की प्रोपगेंडा मैगजीन ISIL में दावा किया गया है कि आतंकी संगठन ISIS पाकिस्तान से परमाणु हथियार खरीदने की तैयारी में है.

03:37PM कपिल सिब्बल ने जेटली से पूछा, 'कभी बाजार गए हो?'

 

3:12PM 25 मई को सरकार के 100 दिन पूरे होने पर करेंगे चर्चा: केजरीवाल
सरकार के सभी मंत्री होंगे शामिल.

03:02 PM 6-7 जून को बांग्लादेश दौरे पर होंगे पीएम मोदी

 

02:22 PM बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है: अमित शाह
कोल्हापुर में रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा, '10 करोड़ सदस्यों के साथ बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है.'

Advertisement

02:05 PM दिल्ली पूर्ण राज्य नहीं, यहां ताल-मेल से काम होता है: शीला दीक्षित

1:48 PM TMC दफ्तर पर माओवादियों ने चिपकाया पोस्टर, बंद का ऐलान
पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के बलरामपुर में माओवादियों ने 40-50 पोस्टर चिपकाकर 25 मई को 12 घंटे बंद का ऐलान किया है. सत्तारूढ़ उर्मा, बेला और कर्मा में तृणमूल कांग्रेस के दफ्तर पर भी पोस्टर चिपकाया गया है.

01:20 PM पश्चिम बंगाल: बस-तेल टैंकर में भिड़ंत, दो की मौत
पश्चिम बंगाल में एनएच-6 पर के झारग्राम में बस और तेल टैंकर की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई. हादसे में 40 लोग घायल. जमशेदपुर से कोलकाता जा रही थी बस.

01:08 PM दफ्तर में ताले ना लगे, इसलिए MHA ने जारी की अधिसूचना: रिजिजू
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार बनाम एलजी जैसी कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि अधिकारों को स्पष्ट करने के लिए MHA ने अधिसूचना जारी की थी.

01:05 PM दिल्ली के लोग 100 दिन से काम का इंतजार कर रहे: जेटली

01:02 PM CVC और CIC को लेकर बैठक बेनतीजा, दोबारा होगी मीटिंग
CVC और CIC को लेकर बैठक प्रधानमंत्री आवास पर चल रही बैठक बेनतीजा रही, इस सिलसिले में दोबारा होगी मीटिंग.

12:51 PM जयललिता को सीएम बनने पर बधाई, तमिलनाडु को हरसंभव मदद देंगे: जेटली
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने जे जयललिता को पांचवी बार तमिलनाडु की सीएम बनने पर बधाई दी. उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार राजनीति को परे रख राज्य सरकार की मदद करेगी.

Advertisement

12:48 PM जम्मू-कश्मीर में नया प्रयोग हुआ: जेटली

 

12:40 PM पिछले एक साल में पीएम पद की विश्वसनीयता बढ़ी: जेटली
नरेंद्र मोदी सरकार के एक साल पूरे होने पर केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा, 'राजनीति, प्रशासन और अर्थव्यवस्था को लेकर निराशा थी. लेकिन नीतिगत मसलों पर जल्द कदम उठाकर हमने निराशा का माहौल खत्म किया.'

12:32 PM लालू-नीतीश का गठजोड़ अव्यवहारिक: जेटली
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि बिहार में लालू प्रसाद और नीतीश कुमार का गठजोड़ अव्वहारिक है. उन्होंने कहा, 'बिहार में विरोधियों के बीच बौखलाहट है.'

12:30 PM बिहार में अपने दम पर सरकार बनाएंगे: जेटली
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा, 'बिहार में अपनी ताकत और सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे.'

12:26 PM मोदी सरकार की पहली सालगिरह: देशभर में 200 रैली, 5 हजार जनसभा
सरकार की ओर से इस मौके पर जगह-जगह जनसुरक्षा की योजनाओं पर मेला लगाया जाएगा और योजनाओं की जानकारी दी जाएगी.

12:24 PM 26 मई को पीएम लॉन्च करेंगे किसान चैनल
26 मई को दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान चैनल लॉन्च करेंगे.

12:04 PM महाराष्ट्र: सीएम फड़नवीस की पत्नी की कार दुर्घटनाग्रस्त
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता फड़नवीस की कार शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसा मुंबई के लोअर परेल में हुआ. घटना में सीएम की पत्नी सुरक्षित हैं लेकिन उनकी इनोवा कार को नुकसान हुआ है.

Advertisement

11:53 AM रैगिंग के चलते SAI की छात्राओं ने खाई थी जहर
जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश करने वाली छात्राओं ने बयान दिया है कि सीनियरों की रैगिंग के चलते उन्होंने आत्महत्या का इरादा बनाया था. उन्होंने कहा, 'पिछले तीन साल से उन्हें शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा था.' गौरतलब है कि शुक्रवार को तीनों छात्राओं को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. वहीं घटना में एक छात्रा की मौत हो गई थी.

11:26 AM IPL-6: आरोप तय करने पर फैसला सुरक्षित, 29 जून को अगली सुनवाई
आईपीएल 6 स्पॉट फिक्सिंग मामले में पटियाला हाउस कोर्ट ने आरोप तय करने पर फैसला सुरक्षित रखा है. 29 जून को मामले की अगली सुनवाई होगी. है कि क्रिकेट एस श्रीसंत, अजित चंदिला, अंकित छवन समेत अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील मामले के आरोपी बनाए गए हैं.

11:15 AM तमिलनाडु की सीएम बनीं जयललिता, के रोसैया ने दिलाई शपथ

10:50 AM DCW अध्यक्ष बरखा सिंह को मिल रहे अश्लील मैसेज और ट्वीट
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह ने अज्ञात शख्स के खिलाफ सफदरजंग एनक्लेव में मामला दर्ज कराया. उनका आरोप है कि उन्हें अश्लील मैसेज और ट्वीट भेजे जा रहे हैं.

10:41 AM तमिलनाडु: शपथग्रहण के लिए घर से निकलीं जयललिता
समारोह में कई एक्टर, विधायक, पुलिस अधिकारी, हाईकोर्ट के जज और चेन्नई के नामी गिरामी लोग मौजूद हैं. मद्रास विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में शपथग्रहण.

Advertisement

 

10:40 AM जयललिता के शपथग्रहण से पहले हंगामा, ऑडिटोरियम में घुसने को लेकर बवाल
जयललिता के शपथग्रहण समारोह से पहले ऑडिटोरियम में इंट्री को लेकर लोगों ने हंगामा किया. पुलिस को जबरन गेट बंद करना पड़ा. समारोह के लिए कीरब तीन हजार लोगों को न्योता भेजा गया है.

10:33 AM पूर्व सैनिकों, युद्ध में शहीद सैनिकों की विधवाओं से मिलेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस मुख्यालय में 11 बजे राहुल गांधी पूर्व सैनिकों और युद्ध में शहीद सैनिकों की विधवाओं से मुलाकात करेंगे.

10:15 AM IPL-6 स्पॉट फिक्सिंग: थोड़ी देर में पटियाला हाउस कोर्ट तय करेगा आरोप
IPL-6 स्पॉट फिक्सिंग मामले में पटियाला हाउस कोर्ट थोड़ी ही देर में आरोप तय करेगा. गौरतलब है कि क्रिकेट एस श्रीसंत, अजित चांडिला, अंकित छवन समेत अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील पर आरोप है.

09:39 AM केजरीवाल के समर्थन में उतरे पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने संविधान की धारा 239 (6) का हवाला देते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का समर्थन किया है.

 

09:27 AM मोदी सरकार के आते बदली रामदेव की भाषा: शिवसेना
शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में बाबा रामदेव के बहाने नरेंद्र मोदी सरकार की पहली सालगिरह पर कटाक्ष किया गया है. संपादकीय में लिखा गया, 'मोदी को ब्रांड एंबैसडर बनाने के लिए रामदेव देशभर में घूमे. मोदी सरकार के सत्ता में आते रामदेव की भाषा आजकल बदली हुई है.'

Advertisement

09:16 AM UPSC सिविल सर्विसेज 2015: आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से सिविल सर्विस प्रीलिमिनरी परीक्षा 2015 के लिए आज से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू. 23 अगस्त 2015 को होगी परीक्षा.

09: 04 असम: पटरी से उतरी सिफुंग एक्स्प्रेस, ड्राइवर समेत 2 घायल
असम के कोकराझार में पुल टूटने की वजह से सिफुंग एक्स्प्रेस पटरी से उतरी. घटना में कई यात्री घायल. अलीपुरद्वार से गुवाहाटी जा रही थी ट्रेन. ट्रेन की कम स्पीड के चलते बड़ा हादसा टला.

08:48 AM स्पाइसजेट के 10 साल पूरे, 'हैपी बर्थडे टू अस' स्कीम होगी लॉन्च
बजट एयरलाइन स्पाइसजेट ने आज परिचालन के 10 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर कंपनी 'हैपी बर्थडे टू अस' स्कीम लॉन्च करेगी जिसके तहत टिकट में 10 फीसदी छूट की पेशकश की गई है.

08:30 AM आंध्र प्रदेश: भीषण गर्मी से छह लोगों की मौत
आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में भीषण गर्मी से छह लोगों की मौत हो गई है.

08:14 AM सुप्रीम कोर्ट के वकील ने कहा, 'राष्ट्रपति की मंजूरी के बिना अधिसूचना असंवैधानिक'
दिल्ली के राज्यपाल के अधिकारों पर जारी केंद्र की अधिसूचना पर दिल्ली सरकार सुप्रीम कोर्ट के वकील गोपाल सुब्रमण्यम से सुझाव ले रही है. वकील ने कहा, 'बिना राष्ट्रपति की मंजूरी के अधिसूचना असंवैधानिक है.'

08:06 AM 7 RCR में CIC और CVC के चयन को लेकर मीटिंग
चीफ इनफोर्मेशन कमिश्नर और चीफ विजिलेंस कमिश्नर के प्रमुखों की नियुक्ति को लेकर आज पीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी की बैठक. सीआईसी का पद 9 महीने से ज्यादा समय से खाली है. सीआईसी की नियुक्ति के लिए बनी कमेटी में पीएम के वित्त मंत्री अरुण जेटली, लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल.

07:49 AM गुर्जर आंदोलन लगातार तीसरे दिन भी जारी
सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मांग पर अड़े गुर्जरों का आंदोलन लगातार तीसरे दिन भी जारी.

 

07:20 AM सोलोमन आइलैंड्स में भूकंप, रिक्टर स्केल पर तीव्रता-6.8
पापुआ न्यू गिनी के पास सोलोमन आइलैंड्स में भूकंप. रिक्टर स्केल 6.8 मापी गई तीव्रता

07:05 AM मणिपुर में दो बार आया भूकंप, कोई हताहत नहीं
पहला झटका तमेंगलॉन्ग जिले में 01:41 बजे महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.9 मापी गई. वहीं दूसरा झटका 02:22 बजे चुराचांदपुर में आया. इसकी तीव्रता 3.2 रही.

06:27AM जयललिता सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी
पांचवी बार तमिलनाडु का ताज संभालेंगी जे जयललिता. सुबह 11 बजे चेन्नई में मुख्यमंत्री पद की लेंगी शपथ.

IPL के फाइनल में मुंबई की टीम से भिड़ेंगे धोनी के धुरंधर

04:01AM काले धन से लड़ने के लिए गंभीर अभियान की जरूरत: SIT
काले धन पर विशेष जांच दल (एसआईटी) ने शुक्रवार को कहा कि विदेशों और देश में जमा काले धन की समस्या से निपटने और पार पाने के लिए एकमात्र समाधान कर चोरी रोधी कानूनों को सख्ती से लागू करने के लिए गंभीर अभियान चलाना है.

02:14AM दिल्ली: दिग्व‍िजय सिंह के बेटे के रिसेप्शन में पहुंचे PM मोदी
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के विधायक बेटे जयवर्धन सिंह के रिसेप्पशन में सोनिया, राहुल, राजनाथ ही नहीं स्वंय पीएम मोदी भी पहुंचे.

12:07PM 100 दिन पूरे होने पर कनॉट प्लेस में 25 को मीटिंग करेंगे केजरीवाल

12:00AM बैंगलोर को 3 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स

Advertisement
Advertisement