देश, दुनिया, खेल, बिजनेस और मनोरंजन जगत से जुड़ी खबरों का समय के साथ अपडेशन.
7: 18 PM अमेठी: 15-20 महिलाओं ने रोका राहुल गांधी का काफिला
अमेठी के गौरीगंज में राहुल गांधी और प्रियंका वडरा के काफिले को 15-20 महिलाओं ने रोका. विरोध के लिए महिलाओं ने काली साड़ी पहनी हुई थी. महिलाओं ने राहुल-प्रियंका के खिलाफ नारे लगाए.
07:10 PM ठंड से हुई मौतों पर दिल्ली सरकार को NHRC का नोटिस
ठंड से हुई मौतों पर दिल्ली सरकार को NHRC का नोटिस, मानवाधिकार आयोग ने खुद ही संज्ञान लेते हुए जारी किया नोटिस.
06:05PM गुरुवार को दिल्ली बीजेपी के विधायक दल की बैठक
दिल्ली बीजेपी के विधायक के नेता डॉ. हर्षवर्धन ने गुरुवार दोपहर 12 बजे पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई. आगे की रणनीति पर चर्चा होगी.
05:50PM 17 फरवरी को संसद में पेश होगा अंतरिम बजट
17 फरवरी को संसद में पेश होगा अंतरिम बजट. वहीं रेल बजट 12 फरवरी को पेश किया जाएगा. यह अंतरिम बजट होगा जो चार महीने तक लागू रहेगा जिसके बूते भारत सरकार राजस्व से पैसे निकालकर देश का खर्चा चलाया जाएगा. यह अंतरिम बजट नई सरकार की सत्ता में आने तक लागू रहेगा.
05:40PM शिंदे समझदार हैं, कोई टिप्पणी नहीं करेंगेः AAP
सुशील कुमार शिंदे के बयान पर आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने कहा, 'शिंदे खुद ही समझदार हैं, मैं उनपर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा. आपको बता दें कि शिंदे ने केजरीवाल को पागल मुख्यमंत्री कहा है.'
05:30PM कांग्रेस और AAP का एक ही मकसद, मोदी को रोकनाः BJP
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा, 'कांग्रेस और AAP का एक ही मकसद है कि लोकसभा चुनाव में मोदी की जीत को रोका जाए. बीजेपी 24 जनवरी को 14 जिलों में धरना करेगी.'
05:25PM AAP के कई वरिष्ठ नेता सोमनाथ भारती की भाषा से खुश नहीं
आम आदमी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता सोमनाथ भारती की भाषा से खुश नहीं. सोमनाथ भारती ने अरुण जेटली और हरीश साल्वे पर अभद्र टिप्पणी की थी. सोमनाथ भारती को पार्टी ने मीडिया से बात नहीं करने की नसीहत दी.साथ ही विवादों से दूर रहने को कहा.
05:15PM एनसीआर प्लानिंग बोर्ड को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस
एनसीआर प्लानिंग बोर्ड को सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस भेजा. नोएडा एक्सटेंशन और ग्रेटर नोएडा के भूमि अधिग्रहण के मामले को लेकर नोटिस. किसानों की अर्जी पर भेजा नोटिस. 65 गांवों के किसानों ने अर्जी दी है कि उनका मुआवजा बढ़ाया जाए. जब तक इसपर कोई फैसला नहीं आ जाए तब तक काम पर भी रोक लगा दिया जाना चाहिए
05:05PM दिल्ली की बिजली कंपनियां सीएजी ऑडिट के खिलाफ HC पहुंचीं
दिल्ली की बिजली कंपनियां सीएजी ऑडिट के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचीं. दिल्ली सरकार ने दिए थे ऑडिट के आदेश.
04:55PM अमेठी पहुंचे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
04:40PM सुशील शिंदे ने अरविंद केजरीवाल को 'येडा मुख्यमंत्री' कहा
गृहमंत्री सुशील शिंदे ने अरविंद केजरीवाल को 'येडा मुख्यमंत्री' कहा. उन्होंने कहा-सरकार के रुख में कोई बदलाव नहीं है. केजरीवाल को जो करना है करें. एक 'येडा मुख्यमंत्री' के कारण मुझे पुलिसवालों की छुट्टी कैंसिल करनी पड़ी.
04:15PM पार्टी सारे विकल्पों पर विचार कर रही हैः अरविंद सिंह लवली
AAP को समर्थन पर कांग्रेस नेता अरविंद सिंह लवली का बयान, 'पार्टी सारे विकल्पों पर विचार कर रही है.'
04:10PM करीब 50 लाख लोग AAP का सदस्य बनेः गोपाल राय
आम आदमी पार्टी ने बताया, 'देश में करीब 50 लाख लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली है. उम्मीदवारों के लिए 2600 फॉर्म आए. ज्यादा फॉर्म आने के कारण लिस्ट जारी करने में देरी होगी. सिर्फ दिल्ली में 500 फॉर्म आएं. पूरी प्रक्रिया अच्छा उम्मीदवार देने की है.'
04:03PM सोमनाथ भारती और राखी बिड़ला के खिलाफ कार्रवाई होः कांग्रेस
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि कांग्रेस नेता और पार्टी के विधायक गुरुवार को उपराज्यपाल से मुलाकात करके सोमनाथ भारती और राखी बिड़ला पर कार्रवाई की मांग करेंगे. हमने इस सरकार को बिजली और पानी के मुद्दे पर समर्थन दिया था पर वे कुछ नहीं कर रहे हैं.
03:55PM सोमनाथ भारती को अपने मंत्रिमंडल से हटाएं केजरीवालः डॉ. हर्षवर्धन
दिल्ली बीजेपी नेता डॉ. हर्षवर्धन ने सोमनाथ भारती का इस्तीफा मांगा. कहा- केजरीवाल उन्हें अपनी कैबिनेट से हटाएं. सच तो यह है कि भारती ने कानून तोड़ा पर केजरीवाल उन्हें बचा रहे हैं. केजरीवाल ने संविधान और देश के लोकतंत्र का अपमान किया. हमने अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है. इसमें आगे की रणनीति तय करेंगे.
03:46PM एनसीपी ने शशि थरूर का इस्तीफा मांगा
राष्ट्रीवादी कांग्रेस पार्टी के नेता डी पी त्रिपाठी ने मानव संसाधन राज्य मंत्री शशि थरूर का इस्तीफा मांगा. सुनंदा पुष्कर मौत मामले में मांगा इस्तीफा. उन्होंने कहा, सुनंदा पुष्कर की मौत का मामला गंभीर है इसलिए शशि थरूर को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
03:15PM हमें और पहले आक्रमण करना चाहिए थाः महेंद्र सिंह धोनी
मैच हारने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, 'न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. हमारे बल्लेबाजों लिए रन बनाना आसान नहीं था फिर भी हम जिस तरह से 290 रन के करीब पहुंचे, यह अच्छा था. हमारे तेज गेंदबाजों ने भी ठीकठाक प्रदर्शन किया. अंतिम ओवरों में भुवनेश्वर कुमार ने सटीक गेंदबाजी की. वहीं मोहम्मद शमी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. हमने न्यूजीलैंड बल्लेबाजों को ज्यादा रन दिए. पर उनके बल्लेबाज भी अच्छे हिटर हैं तो ऐसा अकसर होता है. लक्ष्य का पीछा करते वक्त हमें 25वें ओवर से ही आक्रमण करना चाहिए था. पर ऐसा नहीं हुआ. जरूरी नहीं कि आपका प्लान हमेशा काम करे.'
03:01PM हैमिल्टन वनडे में भारत की हार, सीरीज में 2-0 से पीछे
हैमिल्टन वनडे में भारत की हार. न्यूजीलैंड के 7 विकेट पर 271 रन के जवाब में भारत ने 41.3 ओवर में 277 रन बनाए. हालांकि डकवर्थ लुइस नियम के तहत भारत का टार्गेट 297 रन था. इस नियम के हिसाब से भारत 15 रनों से हारा. इसके साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत 2-0 से पिछड़ गया है. वहीं टीम इंडिया से वनडे में नंबर वन का ताज भी छिन गया है.
02:59PM हैमिल्टन वनडेः भारत को नौवां झटका, भुवनेश्वर कुमार आउट
02:53PM हैमिल्टन वनडेः भारत को आठवां झटका, आर अश्विन आउट
02:49PM भारत को सातवां झटका, रवींद्र जडेजा आउट
02:45PM हैमिल्टन वनडेः भारत को छठवां झटका, महेंद्र सिंह धोनी आउट
02:45PM हैमिल्टन वनडेः महेंद्र सिंह धोनी अर्धशतक जड़ा
महेंद्र सिंह धोनी का अधर्शतक. 42 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक.
02:39PM किस कानून के तहत सोमनाथ भारती ने छापा मारा?: दिग्विजय सिंह
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का अरविंद केजरीवाल और सोमनाथ भारती पर जुबानी हमला. उन्होंने कहा, 'मैं जानना चाहता हूं कि किस कानून के तहत सोमनाथ भारती को छापा मारने का अधिकार मिलता है या फिर किसी महिला की जांच करने का अधिकार?, इस मामले में केजरीवाल से कुछ उम्मीद नहीं करता. क्योंकि केजरीवाल किसी और की नहीं सुनते, उनका रवैया तानाशाही है.'
02:27PM भारत को पांचवां झटका, सुरेश रैना आउट
हैमिल्टन वनडे में भारत को पांचवां झटका लगा. सुरेश रैना आउट हुए
02:20PM सोमनाथ भारती को दूसरा नोटिस भेजेगा दिल्ली महिला आयोग
दिल्ली महिला आयोग दिल्ली सरकार के मंत्री सोमनाथ भारती को दूसरा नोटिस भेज रहा है. अगर सोमवार को सीडब्लूसी के ऑफिस में हाजिर नहीं हुए तो इसकी शिकायत एलजी और कमिश्नर से करके एफआईआर रजिस्टर और कानून मंत्री से इस्तीफे की मांग करेगी.
02:15PM हम कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगेः संजय सिंह
सोमनाथ भारती विवाद पर AAP नेता संजय सिंह ने कहा कि हम कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे. निष्पक्ष जांच के लिए स्थानीय लोगों से भी पूछताछ होनी चाहिए.
01:31PM AAP को नौटंकी करने के लिए वोट नहीं मिले: शिवसेना
शिवसेना का अरविंद केजरीवाल पर हमला. पार्टी प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, 'केजरीवाल ये भूल गए हैं कि अब वो सत्ता में हैं और सरकार सड़कों से नहीं चल सकती. लोगों ने उनको काम करने के लिए वोट दिया है, नौटंकी करने के लिए नहीं.'
01:25PM हैमिल्टन वनडेः भारत को तीसरा झटका, रहाणे आउट
भारत को तीसरा झटका लगा. अजिंक्य रहाणे 42 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए.
01:20PM हैमिल्टन वनडेः विराट कोहली का अर्धशतक
विराट कोहली ने अपने करियर का 29वां अर्धशतक बनाया. भारत ने 33 ओवर में 2 विकेट पर 125 रन बनाए.
01:13PM हैमिल्टन वनडेः भारत के 100 रन पूरे
भारत के 100 रन पूरे. टीम इंडिया ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 104 रन बनाए. विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर मौजूद.
12:45PM धरना और दबाव की राजनीति लोकतंत्र के लिए अच्छी नहीं: कांग्रेस
कांग्रेस नेता रीता बहुगुणा जोशी ने कहा, 'धरना और दबाव बनाने की राजनीति लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है. केजरीवाल का धरना अपने मंत्री को बचाने की कोशिश थी. व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर ढोंग किया जा रहा था. सोमनाथ भारती के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.'
12:35PM आम आदमी पार्टी के धरने के खिलाफ दो केस दर्ज
रेल भवन के पास आम आदमी पार्टी के धरने के खिलाफ दो केस दर्ज. संसद मार्ग थाने में IPC की धारा 188, 147, 149 और 323 के तहत केस दर्ज.
12:31PM भारत को दूसरा झटका, रोहित शर्मा आउट
भारत को दूसरा झटका, रोहित शर्मा आउट. टिम साउदी ने झटका विकेट. 20 रन बनाकर आउट हुए रोहित शर्मा.
12:22PM भारत को पहला झटका, शिखर धवन आउट
भारत को पहला झटका, शिखर धवन आउट. टिम साउदी ने झटका विकेट.
12:15PM इस्तीफा दें सोमनाथ भारतीः विनोद कुमार बिन्नी
AAP के बागी विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने अपनी ही सरकार के मंत्री सोमनाथ भारती का इस्तीफा मांगा. बिन्नी ने कहा, जो लोग महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करते हैं उनकी जगह जेल में हैं. अरविंद केजरीवाल ने अपने मंत्री सोमनाथ भारती को बचाने के लिए धरने का ड्रामा किया. निष्पक्ष जांच के लिए सोमनाथ भारती से इस्तीफा मांगा जाना चाहिए.
12:12PM सुनंदा पुष्कर की मौत, सीसीटीवी फुटेज जुटा रही है पुलिस
सुनंदा पुष्कर की मौत. दिल्ली पुलिस ने होटल लीला से लिफ्ट लॉबी, मेन लॉबी और फ्लोर कॉरिडोर का सीसीटीवी फुटेज मांगा. सुनंदा के चेकइन करने के बाद उनसे कौन-कौन मिला, यह जानना चाहती है पुलिस.
12:04PM नर्स वाली टिप्पणी पर कुमार विश्वास ने माफी मांगी
केरल के नर्सों पर नस्लभेदी टिप्पणी पर AAP नेता कुमार विश्वास ने माफी मांगी. उन्होंने कहा, 'कवि सम्मेलन में जो भी बोला जाता है वो एक लिखी हुई स्क्रिप्ट के तहत होता है. उन शब्दों के राजनीतिक मायने नहीं होते. फिर भी अगर मेरे शब्दों से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं. पर कांग्रेस को भी माफी मांगनी चाहिए जिनके कार्यकर्ता ने हमारी पार्टी के कोच्चि दफ्तर में तोड़फोड़ की.'
11:55AM ऐस्ट्रो अंकल: जानें राशिफल व अचूक उपाय
ऐस्ट्रो अंकल पवन सिन्हा से जानें अपना दैनिक राशिफल और यह भी जानें कि आपके लिए क्या होगा अचूक उपाय.
11:35AM केजरीवाल की अराजकता कांग्रेस और बीजेपी से बेहतरः जेडीयू
जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, 'मुझे लगता है कि केजरीवाल की अराजकता कांग्रेस और बीजेपी से बेहतर है. हम बेहतरी के लिए धरना करते हैं.'
10:30AM सोमनाथ भारती इस्तीफा दें: शोभा ओझा
महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा, सोमनाथ भारती के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. सोमनाथ भारती को इस्तीफा देना चाहिए. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज होना चाहिए. कांग्रेस ने AAP को मुद्दों पर आधारित समर्थन दिया है. हम समर्थन वापस नहीं लेंगे. AAP जनलोकपाल देने का वादा पूरा करे.
11:19AM भारत के सामने 297 रन की चुनौती
न्यूजीलैंड ने निर्धारित 42 ओवर में 7 विकेट पर 271 रन बनाए. रॉस टेलर और केन विलियम्सन ने खेली अर्धशतकीय पारी. टेलर ने 57 और विलियम्सन 77 रन बनाए. कॉरी एंडरसन 17 गेंदों में ताबड़तोड़ 44 रन बनाए. भारत की ओर से मोहम्मद समी ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके.
11:12AM न्यूजीलैंड को सातवां झटका, नैथन मैक्कुलम आउट
न्यूजीलैंड को सातवां झटका, नैथन मैक्कुलम आउट. भुवनेश्वर कुमार ने झटका विकेट. 1 रन बनाकर आउट हुए एन मैक्कुलम.
11:10AM मेरी तबीयत ठीक हैः अरविंद केजरीवाल
अस्पताल से घर जाने वक्त अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'अब मेरी तबीयत ठीक है. कुछ टेस्ट करवाने के लिए अस्पताल आया था.'
11:08AM न्यूजीलैंड को छठवां झटका, रॉस टेलर आउट
न्यूजीलैंड को छठवां झटका, रॉस टेलर आउट. मोहम्मद समी ने झटका विकेट. 55 गेंदो में 57 रन बनाकर आउट हुए टेलर
11:05AM न्यूजीलैंड को पांचवां झटका, ब्रेंडन मैक्कुलम आउट
न्यूजीलैंड को पांचवां झटका, ब्रेंडन मैक्कुलम आउट. गोल्डन डक पर आउट हुए मैक्कुलम. मोहम्मद समी ने झटका विकेट
11:02AM न्यूजीलैंड को चौथा झटका, कॉरी एंडरसन आउट
न्यूजीलैंड को चौथा झटका. कॉरी एंडरसन आउट. 17 गेंदों में 44 रनों की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए एंडरसन. ईशांत शर्मा ने झटका विकेट.
10:45AM अस्पताल में भर्ती नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल अस्पताल में भर्ती नहीं होंगे. सिर्फ खांसी और ठंड लगने की जांच हुई. यशोदा अस्पताल से घर जाएंगे केजरीवाल और वहीं से काम करेंगे.
10:40AM केजरीवाल राजनीति करें पर संविधान का अपमान नहीं: कीर्ति आजाद
बीजेपी नेता कीर्ति आजाद का ट्वीट, 'अरविंद केजरीवाल आप अपनी राजनीति करें. पर भगवान के लिए भारत के संविधान का अपमान नहीं करें. नरेंद्र मोदी की तरह आपका भी लक्ष्य 'इंडिया फर्स्ट' होना चाहिए.'
10:35AM न्यूजीलैंड को तीसरा झटका, विलियम्सन आउट
न्यूजीलैंड को तीसरा झटका, केन विलियम्सन आउट. रवींद्र जडेजा ने झटका विकेट. 87 गेंदों में 77 रन की पारी खेलकर आउट हुए विलियम्सन.
10:28AM AAP के धरने के खिलाफ केस दर्ज
AAP के धरने के खिलाफ केस दर्ज. दिल्ली के संसद मार्ग थाने में केस दर्ज. पुलिस से भिड़ने और लाउडस्पीकर के इस्तेमाल का केस दर्ज. धारा 144 तोड़ने का केस दर्ज.
10:02 AM अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ी, यशोदा अस्पताल ले जाया गया
08:41 AM बारिश से फिर रुका हेमिल्टन वनडे
08:15 AM 12 बजे से बागी AAP विधायक विनोद बिन्नी की प्रेस कांफ्रेंस
7.52 AM न्यूजीलैंड को लगा दूसरा झटका, गुप्टिल 44 रन बनाकर आउट
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को 114 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा. न्यूजीलैंड के दूसरे ओपनर मार्टिन गुप्टिल 44 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं.
7.45 AM बारिश के बाद फिर शुरू हुआ भारत-न्यूजीलैंड दूसरा वनडे
बारिश के कारण रुके भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में खेल एक बार फिर से शुरू हो गया है.
7.35 AM बारिश के कारण भारत-न्यूजीलैंड दूसरे वनडे में खेल रुका
बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच हैमिल्टन में खेले जा रहे दूसरे वनडे में खेल रोक दिया गया है. बारिश शुरू होने से पहले न्यूजीलैंड ने एक विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए थे.