भारतीय शांति रक्षक पर कांगो में यौन र्दुव्यवहार करने का आरोप लगने के कुछ ही दिन बाद इस साल की दूसरी तिमाही में संयुक्त राष्ट्र के कार्यालयों में यौन शोषण के 21 आरोप सामने आये हैं.
संयुक्त राष्ट्र के शांतिरक्षक अभियान और क्षेत्रीय सहायता कार्यालय ने कहा है कि इनमें से आठ मामले नाबालिगों से जुड़े हैं. वर्ष 2010 की पहली तिमाही में ऐसे 24 मामले सामने आये थे जिसमें से 10 मामले नाबालिगों से जुड़े थे.
संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता मार्टिन नेसिर्की ने कहा, ‘‘कुल मिलाकर इस साल के पूर्वार्ध में आरोपों की संख्या 2009 की इसी अवधि के मामलों की संख्या के लगभग बराबर है.’’ पिछले सप्ताह एक भारतीय शांति रक्षक सहित दो लोगों पर कांगो में शांति रक्षक अभियान के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था.
आंतरिक निरीक्षण सेवा कार्यालय इन आरोपों की जांच कर रहा है हालांकि आवश्यक होने की स्थिति में जांच पूरी होने के बाद मामले को कार्रवाई के लिए अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा.
यौन शोषण के आरोपों में बढ़ोतरी को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र को 2005 में ऐसे मामलों के खिलाफ एक नीति बनानी पड़ी थी.