scorecardresearch
 

हिट एंड रन केस में सलमान खान को पेशी से छूट

साल 2002 के हिट एंड रन मामले में सलमान खान को अदालत ने पेशी से छूट दे दी है. साथ ही इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 30 जनवरी की तारीख मुकर्रर की गई है.

Advertisement
X

साल 2002 के ‘हिट एंड रन’ मामले में सलमान खान को अदालत ने पेशी से छूट दे दी है. साथ ही इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 30 जनवरी की तारीख मुकर्रर की गई है.

पेशी के लिए तैयार थे सलमान
इससे पहले, सलमान खान ने कहा कि वे मामले से जुड़ी सुनवाई के सिलसिले में मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश होने वाले हैं. सलमान खान की बहन सुबह ही कोर्ट परिसर में पहुंच चुकी थीं. इस बहुचर्चित मामले में सलमान खान को आरोपी बनाया गया था.

सड़क पर सोते शख्‍स की मौत
गौरतलब है कि सलमान खान की टोयोटा लैंड क्रूजर गाड़ी उपनगरीय बांद्रा इलाके में स्थित एक बेकरी में घुस गयी थी, जिससे 1 शख्स की मौत हो गई थी, जबकि 4 लोग जख्मी हो गए थे. जो शख्स इस घटना में मारा गया और जो जख्मी हुए, वे सड़क किनारे सो रहे थे.

कोर्ट ने दिया था समन
नौकरशाह से वकील बनीं आभा सिंह ने तीन दिसंबर को अदालत में आवेदन देकर आरोप लगाया था कि सलमान जानबूझकर अदालती सुनवाई में देरी कर रहे हैं. आवेदन की सुनवाई के बाद अदालत ने सलमान को समन जारी किया था.

Advertisement
Advertisement