हज यात्रा पर सउदी अरब आए 19 भारतीय श्रद्धालुओं की इस पवित्र यात्रा के दौरान अब तक मौत हो गयी है.
| चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें |
अधिकारियों ने कहा कि हज यात्रा के लिए भारत से सउदी अरब आने वाले 61847 श्रद्धालुओं में से अब तक 19 की मौत दर्ज हुई है. जेद्दा में भारतीय महावाणिज्यदूत के अनुसार, भारत से आए कुल श्रद्धालुओं में से फिलहाल 27487 श्रद्धालु मक्का और 34345 मदीना में हैं.
बयान में कहा गया कि भारत से अब तक 223 उड़ानें आ चुकी हैं और 8177 श्रद्धालु मक्का से मदीना जा चुके हैं. 19 श्रद्धालुओं की मौत हुई है, जिसमें से 15 भारतीय हज समिति के जरिए आए थे जबकि चार निजी यात्रा संचालकों के जरिए पहुंचे थे.