आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में आज एक लॉरी के एक ओर झुक जाने से उसमें सवार 16 लोगों की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए. पूर्वी गोदावरी जिले के कलेक्टर एच अरुण कुमार के मुताबिक जिले के गंडेपल्ली में तड़के एक लॉरी एक तरफ झुक गई. इस लॉरी में करीब 35 मजदूर सवार थे.
#FirstVisuals from accident site at NH214 in East Godavari district, AP where a fly ash carrying lorry turned turtle pic.twitter.com/pEmKzkohR1
— ANI (@ANI_news) September 14, 2015
उन्होंने बताया कि पीड़ित पड़ोसी पश्चिमी गोदावरी जिले में लॉरी में सवार हुए थे. चालक ने कथित रूप से नींद में होने के कारण वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था. लॉरी जले कोयले के अवशेष और पत्थर लेकर जा रही थी.
लॉरी के एक ओर झुकने के कारण कोयले के अवशेष और पत्थर पीड़ितों पर गिर गए. अब तक 16 शवों को बाहर निकाला जा चुका है. वाहन चालक दुर्घटना के तत्काल बाद घटनास्थल से फरार हो गया.