नकली दूध का कारोबार पूरे देश में फैलता जा रहा है. मुंबई के कांदीवली इलाके में आज मिलावटी दूध के करीब 1500 पैकेट जब्त किए गए.
बड़े पैमाने पर गोरखधंधा
पुलिस ने इस सिलसिले में 7 लोगों को हिरासत में लिया है. मिलावटी दूध के इस काले कारोबार के सामने आने के बाद पुलिस को अंदेशा है कि मुंबई में बड़े पैमाने पर ये गोरखधंधा चल रहा है. पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है. मामले की जांच जारी है.