scorecardresearch
 

सउदी अरब में 15 हजार चिकित्साकर्मियों पर बैन

सउदी अरब में क्षमता परीक्षण के पैमाने पर खरे नहीं उतरने या फर्जी डिग्रियां हासिल करने वाले 15 हजार से ज्यादा पेशेवर चिकित्साकर्मियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

Advertisement
X

सउदी अरब में क्षमता परीक्षण के पैमाने पर खरे नहीं उतरने या फर्जी डिग्रियां हासिल करने वाले 15 हजार से ज्यादा पेशेवर चिकित्साकर्मियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

सउदी अरब के हेल्थ स्पेशियलिटी कमीशन के महासचिव हुसैन अल-फिरैजी ने कहा कि उनके संगठन ने 15202 लोगों पर पाबंदी लगा दी है.

‘अरब न्यूज’ के मुताबिक हुसैन ने कहा कि आयोग ने पिछले साल नवम्बर से अब तक 1093 फर्जी मेडिकल प्रमाणपत्र धारकों का पता लगाया है. उनमें से ज्यादातर फार्माकोलॉजी, ओपथलमोलॉजी और नर्सिंग के जाली प्रमाणपत्र शामिल हैं जबकि फर्जी सनद रखने के आरोप में 57 डॉक्टर भी पकड़े गए हैं. बाकी प्रतिबंधित डॉक्टरों पर योग्यता परीक्षण में उत्तीर्ण नहीं होने की वजह से पाबंदी लगाई गई है.

Advertisement
Advertisement