scorecardresearch
 

श्रीलंका मामले पर डीएमके के 14 सांसदों ने सौंपा इस्तीफा

श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दे पर सरकार पर दबाव बढ़ाते हुए सात केंद्रीय मंत्रियों समेत लोकसभा में द्रमुक के 14 सांसदों ने शुक्रवार रात पार्टी अध्यक्ष एम करुणानिधि को अपना इस्तीफा सौंप दिया.

Advertisement
X

श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दे पर सरकार पर दबाव बढ़ाते हुए सात केंद्रीय मंत्रियों समेत लोकसभा में द्रमुक के 14 सांसदों ने शुक्रवार रात यहां पार्टी अध्यक्ष एम करुणानिधि को अपना इस्तीफा सौंप दिया.

सभी के त्यागपत्र पर 29 अक्तूबर की तारीख डाली गई है. इसी दिन लिट्टे के खिलाफ श्रीलंकाई सेना के अभियान को रुकवाने के लिए द्रमुक सांसदों द्वारा केंद्र को दी गई समय-सीमा खत्म हो रही है. करुणानिधि को इस्तीफा सौंपने वाले केंद्रीय मंत्रियों में जहाजरानी मंत्री टीआर बालू, दूरसंचार मंत्री ए रजा, सामाजिक अधिकारिता राज्यमंत्री सुब्‍बूलक्ष्मी जगदीशन, पर्यावरण राज्य मंत्री एस रघुपति, वित्त राज्य मंत्री एसएस पलानीमणिकम, विधि राज्यमंत्री के वेंकटपति और गृह राज्य मंत्री वी राधिका सेल्वी शामिल हैं.

करुणानिधि की पुत्री और राज्यसभा सांसद कनीमोझी बुधवार को ही अपना इस्तीफा सौंप चुकी हैं. राज्यसभा के तीन अन्य द्रमुक सांसदों त्रिची एन शिवा, वसंती स्टानले और जिन्ना पार्टी प्रमुख को इस्तीफा पत्र सौंप चुके हैं. जिन अन्य सांसदों ने पार्टी अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा उनमें सी कुप्पुसामी, केसी पलानीसामी, ईजी सुगावानम, एकेएस विजयन, एमएसके भवानी, राजेंतिरन एकृष्णासामी और दनापाल वेणुगोपाल शामिल हैं.

ये इस्तीफे मुख्यमंत्री द्वारा गत मंगलवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में किए गए फैसले के अनुरूप लिए गए हैं. लोकसभा में द्रमुक के 16 सांसद हैं, लेकिन निलंबित द्रमुक सांसद दयानिधि मारन और द्रमुक के चुनाव चिन्ह पर लड़ने वाले इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के सांसद खादर मोहिदीन अपना इस्तीफा सौंपने के लिए पार्टी मुख्यालय नहीं आए.

Advertisement
Advertisement