बेंगलुरु में लड़कों के सरकारी आश्रय घर में एक 13 साल के लड़के को हाउस फादर रमेश ने इतनी बुरी तरह पीटा कि उसके शरीर पर काले और नीले निशान पड़ गए. लड़के को इसलिए इतना पीटा गया क्योंकि उसने बाथरूम साफ नहीं किया था.
लड़के की इतनी पिटाई हुई है कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. उसके हाथ-पैर में चोट आई है और फिलहाल वो चल भी नहीं सकता है.
रमेश ने लड़के को लोहे के पाइप से पीटा, क्योंकि उसने कहने के बावजूद बाथरूम साफ नहीं किया था. सड़कों पर भटक रहे इस लड़के को एक सोशल वर्कर ने सरकारी आश्रय घर तक पहुंचाया, लेकिन यहां पहुंचते ही उसके ऊपर अत्याचार शुरू हो गए.
अन्य लड़कों की तरह लाइन में नहीं खड़े होने पर भी इस लड़के को बुरी तरह पीटा जा चुका है. हद तो तब हो गई जब रमेश ने इस लड़के को इतना मारा कि इसके शरीर पर काले-नीले निशान पड़ गए.
इस लड़के के पिता घर छोड़ कर चले गए थे, जबकि मां की नौकरी छूट गई थी. इसके बाद से ये लड़का बेंगलुरु की सड़कों पर भटक रहा था.