मिस्र में हिंदी और उर्दू भाषाओं की लोकप्रियता में बढ़ोतरी के बीच करीब 120 छात्रों ने यहां स्थित एक भारतीय सांस्कृतिक केंद्र की ओर से दोनों भाषाओं की संचालित पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है.
मिस्र में भारत के राजदूत आर स्वामीनाथन ने करीब 120 छात्रों को प्रमाणपत्र और डिप्लोमा सौंपे जिन्होंने काहिरा स्थित मौलाना आजाद भारतीय सांस्कृतिक केंद्र (एमएसीआईसी) के पिछले वर्ष हिंदी और उर्दू भाषाओं में आयोजित पाठ्यक्रम पूरे किये.
यह समारोह कल राजधानी काहिरा स्थित एमएसीआईसी परिसर में आयोजित किया गया. इस अवसर पर मिस्र के छात्राओं ने कविता, गीत और लघु कहानियां सुनाने के साथ भारत से संबंधित भाषण दिये.