scorecardresearch
 

12 सितंबर 2013: पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

देश, दुनिया, महानगर खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का अपडेशन...

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

देश, दुनिया, महानगर खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्‍या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का अपडेशन...
11.01 PM: मोदी की पीएम उम्‍मीदवारी पर तस्‍वीर साफ, मोदी के नाम का ऐलान लगभग तय. शुक्रवार को संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद हो सकता है ऐलान.
10.50 PM: शुक्रवार शाम 5 बजे होगी बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक, मोदी की उम्‍मीदवारी का हो सकता है ऐलान.
9.07 PM: राजनाथ सिंह ने देर रात बुलाई बैठक, गडकरी, रामलाल होंगे शा‍मिल.
7.28 PM: पीएम पद के लिए दावेदारी को लेकर सुषमा स्‍वराज और राजनाथ सिंह के बीच बैठक खत्‍म.
5.42 PM: सुषमा स्वराज के घर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह
5.42 PM: जुलाई में औद्योगिक उत्पाद में 2.6 फीसदी की बढोतरी
5.40 PM: महंगाई दर में बढ़ोतरी. अगस्त में 9.52 फीसदी रहा महंगाई दर.
5.35 PM: जनलोकपाल बिल को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री को लिखी चिट्ठी. बिल के लिए दिल्ली के रामलीला मैदान में अनशन पर बैठने की बात कही. संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन से करेंगे अनशन.
4.34 PM: कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा कि बीजेपी एक कन्फ्यूजड पार्टी है और जिसका एजेंडा साफ नहीं. जो पार्टी देश पर राज करने का सपना देख रही है वो पहले अपना घर संभाले.
4.32 PM: आसाराम की सहयोगी शिल्पी की अग्रिम जमानत याचिका जोधपुर कोर्ट में खारिज.
4.30 PM: गृह राज्यमंत्री आरपीएन सिंह ने कहा कि मुजफ्फरनगर की स्थिति पर राजनीति न करें पार्टियां. हिंसा प्रभावित इलाकों के दौरों का यह सही वक्त नहीं.
4.28 PM: मुजफ्फरनगर दंगों को लेकर यूपी और केंद्र सरकार को नोटिस. सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस. सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- दंगा पीड़ितों के लिए क्या कर रही है सरकार.
4.15 PM: पेट्रोल की कीमतों में 1-1.50 रुपये की कटौती संभव. रुपया मजबूत होने के कारण घट सकते हैं दाम. सूत्रों के हवाले से खबर.
4.03 PM: मोदी को लेकर मुरली मनोहर जोशी के सुर नरम. उन्होंने कहा कि नेतृत्व को लेकर राजनाथ सिंह अनिश्चितता खत्म करें. पार्टी के पक्ष लिया जाया फैसला. मैं पार्टी के फैसले के साथ. सूत्रों के हवाले से खबर.
3.52 PM: राजनाथ सिंह ने बीजेपी संसदीय बोर्ड के सभी सदस्यों को शुक्रवार को दिल्ली में रहने का निर्देश दिया. सूत्रों के हवाले से खबर.
3.45 PM: कांग्रेस नेता शकील अहमद का नरेंद्र मोदी पर हमला. उन्होंने कहा कि मोदी को गुजरात के बाहर कोई नहीं जानता. उन्होंने जहां भी चुनाव प्रचार किया है पार्टी हारी है. रेवाड़ी आने से भी उनकी पार्टी को कोई फायदा नहीं मिलेगा.
3.40 PM: आज शाम 6 बजे सुषमा स्वराज से मुलाकात करेंगे राजनाथ सिंह.
3.30 PM: मोदी को लेकर बीजेपी में कवायद तेज. सुषमा स्वराज से मिले अनंत कुमार.
1.36 PM: अगले हफ्ते मुजफ्फरनगर का दौरा कर सकते हैं सोनिया और राहुल गांधी. दंगा ग्रस्त इलाकों का करेंगे मुआयना.
1.35 PM: मुलायम सिंह यादव ने कहा कि मैंने कभी भी जाति और धर्म के आधार पर राजनीति नहीं की.
1.32 PM: सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने कहा कि मुजफ्फरनगर दंगों के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी ताकि भविष्य में ऐसा ना हो.
1.30 PM: मुलायम सिंह यादव ने कहा कि पार्टी में किसी ने भी आजम खान का इस्तीफा नहीं मांगा.
1.20 PM: सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने कहा कि आजम खान हमसे नाराज नहीं हो सकते.
1.05 PM: लालकृष्ण आडवाणी के पुराने सहयोगी सुधींद्र कुलकर्णी ने नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना. उन्होंने कहा कि मोदी ने बीजेपी में ध्रुवीकरण कर दिया. उन्होंने ट्वीट किया कि एक सामाजिक ध्रुवीकरण नेता ने अपनी ही पार्टी का ध्रुवीकरण कर दिया. क्या वह केंद्र में एक स्थिर और प्रभावी सरकार चला पाएगा? गंभीरता से सोचें!
12.30 PM: गाजियाबाद के अलग-अलग इलाकों में कालराज मिश्र सहित बीजेपी के 7 विधायक गिरफ्तार. मुजफ्फरनगर जा रहे थे सभी विधायक.
12.25 PM: आसाराम ने डॉक्टरों को ब्लड सैंपल देने से इनकार किया. आसाराम ने डॉक्टरों से कहा, अगर मैं खून दूंगा तो मीडिया खबर चला देगी मैं HIV पॉजिटिव हूं.
12.20 PM: अभिनेत्री प्रीति जिंटा के खिलाफ गैर-जमानती वारंट. मुंबई के अंधेरी कोर्ट ने जारी किया वारंट.
12.03 PM: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वो कहते हैं कि पूरी रोटी खाएं, 100 दिन काम करें और कांग्रेस को वोट दें. क्या हमें भरपेट खाना नहीं खाना चाहिए, पूरी जिंदगी काम करना चाहिए और काम करने वाले को वोट देना चाहिए?
12.01 PM: चौधरी अजित सिंह गाजियाबाद के लोनी इलाके में रोका गया.
11.38 AM: नरेंद्र मोदी के नाम का ऐलान कल ही संभव. बीजेपी सूत्रों के हवाले से खबर. पार्टी अध्यक्ष राजनाथ कर सकते हैं घोषणा.
11.35 AM: चिन्मयानंद को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोका गया. वे 84 कोसी यात्रा के समापन समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे.
11.30 AM: बीजेपी के तीन विधायकों को गाजियाबाद में हिरासत में लिया गया. मुजफ्फरनगर जाना चाह रहे थे विधायक.
11.20 AM: बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम पद पर फैसला बातचीत के बाद होगा.
10.35 AM: आज सुषमा स्वराज से मिलेंगे राजनाथ सिंह. शाम 3 बजे होगी मुलाकात. पीएम पद के लिए मोदी के नाम के ऐलान पर होगी चर्चा.
10.30 AM: सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा कि आजम खान अपने पद का सम्मान नहीं कर सकते तो इस्तीफा दें.
10.25 AM: सपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में नहीं जाएंगे आजम खान.
10.22 AM: सपा नेता नरेश अग्रवाल ने कहा कि कोई भी पार्टी से ऊपर नहीं है. मुख्यमंत्री को कार्रवाई करना चाहिए.
10.20 AM: आरएलडी चीफ चौधरी अजित सिंह ने कहा कि मुलायम सिंह यूपी के मोदी बनने की कोशिश कर रहे हैं.
10.15 AM: मुजफ्फरनगर में कर्फ्य में ढील. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कर्फ्यू में ढील.
10.10 AM: दिल्ली के तिलक विहार इलाके में पिछले 18 घंटे से बिजली नहीं.
10.00 AM: बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी की सुशील कुमार मोदी को नसीहत. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी को ऐसा ट्वीट नहीं करना चाहिए था. आडवाणी जी ने ही ऊंगली पकड़कर चलना सिखाया. आडवाणीजी देश का मिजाज समझते हैं.
5.30 AM: वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र में चीनी युवती से छेड़छाड़ का मामलाय सोशल नेटवर्किंग साईट के जरिए पीयूष नामक लड़के से हुई दोस्ती. लड़की का इल्जाम रात को की छेड़खानी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़के को किया गिरफ्तार.
5.30 AM: मुजफ्फरनगर में साजिश के तहत भड़काई गई हिंसा की आग,आजतक पर बेनकाब हुए चार नेता.
5.15 AM: महाराष्ट्र कैबिनेट ने बलात्कार पीड़ितों की मदद के लिए बड़ा फैसला किया है. इसके तहत रेप की शिकार महिलाओं को आर्थिक, मेडिकल और कानूनी मदद दी जाएगी. महाराष्ट्र सरकार 2 अक्टूबर से इस योजना को लागू करने जा रही है.
4.45 AM: सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि आडवाणी जी लोगों का मिजाज नहीं भांप पाए. आडवाणी जी ने खुद ही अटलजी को पीएम घोषित किया था. अब उन्हें नरेंद्र मोदी के लिए भी ऐसा ही करना चाहिए. बिहार बीजेपी के नेता सीपी ठाकुर ने भी कहा है कि 13 सितंबर को बीजेपी संसदीय दल की बैठक में मोदी के नाम की घोषणा हो जानी चाहिए.
4.30 AM: अयोध्या में एक बार फिर सरगर्मी तेज हो गई है. आज रात से शहर की सीमा सील कर दी जाएगी. प्रशासन की मनाही के बावजूद वीएचपी ने आज यहां बैठक बुलाई है. वीएचपी की चौरासी कोस परिक्रमा यात्रा पांच जिलों से गुजरकर आज के ही दिन खत्म होने वाली थी.

Advertisement
Advertisement