scorecardresearch
 

झारखंड: नक्सली हमले में 11 जवान शहीद, कई जख्‍मी

झारखंड के लोहरदगा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के एक खोजी अभियान दल पर नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किये गये हमले में 11 जवानों के शहीद होने और कई अन्य के घायल होने की आशंका है.

Advertisement
X

झारखंड के लोहरदगा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के एक खोजी अभियान दल पर नक्सलियों द्वारा घात लगाकर किये गये हमले में 11 जवानों के शहीद होने और कई अन्य के घायल होने की आशंका है.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, झारखंड पुलिस के प्रवक्ता महानिरीक्षक आर के मलिक ने बताया कि मंगलवार को लोहरदगा के सेनहा थाना क्षेत्र में दिन में दस बजे के लगभग यह घटना हुई, जिसमें नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर सुरक्षा बलों पर घात लगाकर हमला कर दिया, जिसमें कम से कम चार जवानों के शहीद होने और कई अन्य के घायल होने की आशंका है. बाद में हताहतों की संख्‍या और बढ़ गई.

मलिक ने बताया कि सूचना के आधार पर सुरक्षाकर्मी लोहरदगा जिले के सेनहा थाना क्षेत्र में हुड़मुड़ के जंगलों में सुबह घघरिया पठारी में खोजी अभियान चला रहे थे, तभी नक्सलियों ने घात लगाकर सुरक्षा बलों पर हमला बोल दिया. उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर सुरक्षा बलों पर चारों ओर से गोलीबारी प्रारंभ कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ चरम पर पहुंच गई.

Advertisement

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ जारी है और इसमें कम से कम दो नक्सली भी हताहत हुए हैं. उन्होंने बताया कि विस्तृत विवरण की अभी प्रतीक्षा की जा रही है.

Advertisement
Advertisement