11 घंटे बाद पंजाब के गुरदासपुर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ खत्म हुई. सुरक्षा बलों ने दीनानगर थाने में घुसे तीनों आतंकियों को मार गिराया. इस हमले में 3 नागरिक मारे गए और एसपी समेत चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए. पाकिस्तान ने इस हमले पर अफसोस जताया है.
We extend heartfelt sympathies&condolences to Govt & ppl of India & wish the wounded speedy & full recovery:Ministry of Foreign Affairs, Pak
— ANI (@ANI_news) July 27, 2015
तीनों आतंकी थे पाकिस्तानी SP डिटेक्टिव बलजीत सिंह शहीद
पाकिस्तान की सीमा से महज 10-20 किलोमीटर दूर गुरदासपुर के दीनानगर थाने के निकट एक खाल पड़े मकान में आतंकियों ने कब्जा जमा लिया था. हमले में गुरदासपुर के SP डिटेक्टिव बलजीत सिंह शहीद हो गए. PAK से आए आतंकियों ने सुबह सबसे पहले जम्मू जा रही बस को निशाना बनाया और फिर दीनानगर पुलिस थाने में घुस गए.
PM मोदी ने ली पल-पल की जानकारी
आईबी का कहना है कि दहशतगर्द पाकिस्तान के नरोवल से थे. सेना ने स्पेशल फोर्स के जवानों को बुलाया था. थाने में आतंकी उस कमरे में घुस गए थे, जिसमें पुलिस के हथियार रखे हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मंत्रियों से पल-पल की जानकारी लेते रहे और उन्होंने मंत्रियों के साथ बैठक भी की.
मारुति कार से आए थे आतंकी
जानकारी के मुताबिक, हमलावर मारुति कार में सवार होकर आए थे. कार को बरामद कर लिया गया है. सबसे पहले सुबह करीब साढ़े पांच बजे बस पर हमला किया गया, जिसके बाद आतंकी पुलिस थाने की ओर बढ़े. आतंकियों ने कार कुछ लोगों से छीन ली थी. सीमा पर सेना को घुसपैठ की संभावना के बाबत अलर्ट कर दिया गया है. हमले में सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है. आसपास के इलाके के लोगों को भी अलर्ट कर दिया गया है.