scorecardresearch
 

गुरदासपुर अटैक: DGP ने कहा- पाकिस्तानी थे सभी आतंकी, पड़ोसी देश ने हमले पर अफसोस जताया

11 घंटे बाद पंजाब के गुरदासपुर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ खत्म हुई. सुरक्षा बलों ने दीनानगर थाने में घुसे तीनों आतंकियों को मार गिराया. इस हमले में 3 नागरिक मारे गए और एसपी समेत चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए.

Advertisement
X
आतंकियों से लोहा लेता जवान
आतंकियों से लोहा लेता जवान

11 घंटे बाद पंजाब के गुरदासपुर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ खत्म हुई. सुरक्षा बलों ने दीनानगर थाने में घुसे तीनों आतंकियों को मार गिराया. इस हमले में 3 नागरिक मारे गए और एसपी समेत चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए. पाकिस्तान ने इस हमले पर अफसोस जताया है.

तीनों आतंकी थे पाकिस्तानी
पंजाब पुलिस के डीजीपी सुमेद सिंह सैनी ने बताया कि सभी आतंकी पाकिस्तानी थे, उनका खालिस्तान से कोई संबंध नहीं था. आतंकियों ने चीन में बने हथियारों से अटैक किया था और वो जीपीएस सिस्टम से भी लैस थे. सैनी ने इस बात की पुष्टि की कि इस हमले में एसपी समेत चार जवान शहीद हो गए.

लश्कर और जैश के आतंकी
पाकिस्तान से आए आतंकियों ने सोमवार सुबह से पंजाब के गुरदासपुर में कोहराम मचा दिया. बीते 20 साल में इलाके में सबसे बड़ा हमला किया. पुलिस सेना, पंजाब पुलिस, NSG, SSG के साथ ही जम्मू-कश्मीर SWAT के 300 से अध‍िक जवान आतंकियों के खि‍लाफ मोर्चा संभाला. पंजाब के काउंटर-इंटेलिजेंस आईजी ने बताया कि ये आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के हैं.

SP डिटेक्टि‍व बलजीत सिंह शहीद
पाकिस्तान की सीमा से महज 10-20 किलोमीटर दूर गुरदासपुर के दीनानगर थाने के निकट एक खाल पड़े मकान में आतंकियों ने कब्जा जमा लिया था. हमले में गुरदासपुर के SP डिटेक्टि‍व बलजीत सिंह शहीद हो गए. PAK से आए आतंकियों ने सुबह सबसे पहले जम्मू जा रही बस को निशाना बनाया और फिर दीनानगर पुलिस थाने में घुस गए.

Advertisement

PM मोदी ने ली पल-पल की जानकारी
आईबी का कहना है कि दहशतगर्द पाकिस्तान के नरोवल से थे. सेना ने स्पेशल फोर्स के जवानों को बुलाया था. थाने में आतंकी उस कमरे में घुस गए थे, जिसमें पुलिस के हथि‍यार रखे हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मंत्रियों से पल-पल की जानकारी लेते रहे और उन्होंने मंत्रियों के साथ बैठक भी की.

मारुति कार से आए थे आतंकी
जानकारी के मुताबिक, हमलावर मारुति कार में सवार होकर आए थे. कार को बरामद कर लिया गया है. सबसे पहले सुबह करीब साढ़े पांच बजे बस पर हमला किया गया, जिसके बाद आतंकी पुलिस थाने की ओर बढ़े. आतंकियों ने कार कुछ लोगों से छीन ली थी. सीमा पर सेना को घुसपैठ की संभावना के बाबत अलर्ट कर दिया गया है. हमले में सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है. आसपास के इलाके के लोगों को भी अलर्ट कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement